For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

US : अमेरिका में विमान टकराने की पायलट की धमकी के बाद वालमार्ट स्टोर खाली कराया गया

मिसिसिपी के टुपेलो के ऊपर से चक्कर लगा रहे एक छोटे विमान को पायलट ने यहां स्थित वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दी है।

10:50 PM Sep 03, 2022 IST | Shera Rajput

मिसिसिपी के टुपेलो के ऊपर से चक्कर लगा रहे एक छोटे विमान को पायलट ने यहां स्थित वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दी है।

us   अमेरिका में विमान टकराने की पायलट की धमकी के बाद वालमार्ट स्टोर खाली कराया गया
मिसिसिपी के टुपेलो के ऊपर से चक्कर लगा रहे एक छोटे विमान को पायलट ने यहां स्थित वॉलमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दी है।
Advertisement
टुपेलो पुलिस विभाग ने कहा कि वॉलमार्ट और पास के एक स्टोर को खाली करा लिया गया है। इसने कहा कि विमान ने शनिवार सुबह लगभग पांच बजे चक्कर लगाना शुरू किया और तीन घंटे से अधिक समय बाद भी हवा में है।
पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह पायलट से सीधे संपर्क साधने में सफल रही है।
इसने कहा कि नागरिकों को तब तक उस क्षेत्र से दूर रहना चाहिए जब तक कि सबकुछ स्पष्ट न हो जाए। पुलिस ने कहा कि इस प्रकार के हवाई जहाज से खतरे का क्षेत्र टुपेलो से भी बहुत बड़ा है।
Advertisement
पायलट टुपेलो क्षेत्रीय हवाई अड्डे का कर्मचारी है, और संबंधित विमान दोहरे इंजन वाला 1987 बीच सी 90 ए है जिसमें नौ सीट हैं। इसका स्वामित्व साउथईस्ट एविएशन, एलएलसी, ऑक्सफोर्ड, मिसिसिपी के पास है।
पुलिस ने एक बयान में कहा पायलट विमान को जानबूझकर वालमार्ट स्टोर से टकराने की धमकी दे रहा है।
कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने नॉर्थईस्ट मिसिसिपी डेली जर्नल को बताया कि विमान टुपेलो के आसपास के हवाई क्षेत्र से निकल गया था और पास के ब्लू स्प्रिंग्स में एक टोयोटा निर्माण संयंत्र के पास उड़ान भर रहा था।
गवर्नर टेट रीव ने ट्विटर पर लिखा, ‘राज्य के कानून प्रवर्तन और आपातकालीन अधिकारी इस खतरनाक स्थिति पर करीब से नज़र रखे हुए हैं। सभी नागरिकों को सतर्क और टुपेलो पुलिस विभाग द्वारा दी जाने वाली जानकारी से अवगत रहना चाहिए।’
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×