INDvsSL: श्रीलंका के खिलाफ धमाल मचाने वाले अय्यर का आगे क्या होगा?
ख़ुशी की बात तो ये है की अगले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया पिछली बार से कहीं ज्यादा मजबूत और तैयार दिख रही है।
लगता है पिछले T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड से मिली शर्मनाक हार का टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा था क्योंकि उन हार की भरपाई करने की कोशिश में टीम इंडिया उस वर्ल्ड कप के बाद से अभी तक जीत की पटरी से एक बार भी नहीं उतरी है। टीम इंडिया ने एक के बाद एक न्यूज़ीलैण्ड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को धूल चटाई है। ख़ुशी की बात तो ये है की अगले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया पिछली बार से कहीं ज्यादा मजबूत और तैयार दिख रही है।
और इस वक़त सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है श्रेयस अय्यर के किरदार को लेकर। श्रेयस अय्यर ने श्री लंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने तीनों टी20 मुकाबले में अर्धशतक जड़ा। बड़ी बात ये भी है कि तीनों ही मैच में श्रेयस अय्यर नॉट आउट पवेलियन लौटे, श्रीलंका का कोई गेंदबाज़ उन्हें आउट ही नहीं कर पाया। नंबर तीन की जिम्मेदारी भरी पोजीशन पर उन्होंने कमाल की संतुलित बल्लेबाजी की। पहले टी20 में उन्होंने 57 रन बनाए, दूसरे टी20 में उन्होंने 74 और तीसरे में 73 रन बनाए।
क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में नंबर तीन पर बल्लेबाजी आसान नहीं होती। लेकिन श्रेयस अय्यर इसी मुश्किल काम को आसानी से करते नजर आ रहे हैं। हालाँकि विराट कोहली की टीम में वापसी के बाद अय्यर किस पोजीशन की बल्लेबाज़ी में फिट होते हैं ये भी देखना होगा इसके अलावा टीम में सूर्यकुमार यादव भी हैं जिनके साथ उन्हें बैटिंग आर्डर में समझौता करना पड़ सकता है।