Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शादी के लिए तैयार है Shehnaaz Gill, मसाबा संग चैट शो में खुलकर की बात

पिछले कुछ महीने से शहनाज अपने व्रक लाइफ पर फोकस कर रही हैं। जिसे देखकर इनके फैंस काफी खुश भी है। मगर इसके साथ ही फैंस शहनाज के पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है ये जानने के भी इच्छुक है। एक इंटरव्यू में शहनाज ने अपने मैरिज प्लांस बात भी की है।

10:42 AM Aug 01, 2022 IST | Desk Team

पिछले कुछ महीने से शहनाज अपने व्रक लाइफ पर फोकस कर रही हैं। जिसे देखकर इनके फैंस काफी खुश भी है। मगर इसके साथ ही फैंस शहनाज के पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है ये जानने के भी इच्छुक है। एक इंटरव्यू में शहनाज ने अपने मैरिज प्लांस बात भी की है।

शहनाज गिल
को आज सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में लोग जानते है। शहनाज की
लोकप्रियता किसी से भी छिपी नहीं है। बिग बॉस से घर घर में फेमस हुई शहनाज गिल अपने
प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चे में है। पिछले साल शहनाज के खास दोस्त औऱ एक्टर
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया। सिद्धार्थ और शहनाज एक दूसरे के काफी करीब माने
जाते थे। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। सिद्धार्थ के
मौत के बाद शहनाज बिल्कुल टूट गई थी। शहनाज कुछ समय के लिए लाइमलाइट से बिल्कुल
दूरी बना ली थी। लेकिन पिछले कुछ महीने से शहनाज अपने व्रक लाइफ पर फोकस कर रही
हैं। जिसे देखकर इनके फैंस काफी खुश भी है। मगर इसके साथ ही फैंस शहनाज के पर्सनल
लाइफ में क्या चल रहा है ये जानने के भी इच्छुक है। एक इंटरव्यू में शहनाज ने अपने
मैरिज प्लांस बात भी की है।

Advertisement

क्या शहनाज
गिल शादी करेंगी-

मसाबा मसाबा वेब शो की स्टार
मसाबा गुप्ता और शहनाज गिल के बीच चिटचैट का वीडियो वायरल हो रहा है

मसाबा संग बातचीत में शहनाज ने अपने मैरिज प्लान्स का खुलासा किया

मसाबा ने शहनाज गिल से फैंस के कुछ सवाल पूछे
इनमें से एक सवाल था, क्या
शहनाज गिल मुझसे शादी करेंगी
? इसके जवाब में शहनाज ने अपने
स्टाइल में जवाब देते हुए कहा- अगर फैन पूछ रहे हैं तो ठीक है भेजो बायो डाटा

मुझे झेलना बहुत मुश्किल है
मैं अच्छी लिसनर (बातों को सुनने वाली) नहीं हूं
उस शख्स को सिर्फ मुझे ही सुनना पड़ेगा और पूरा दिन मेरी तारीफ
 करनी पड़ेगी क्यों मुझसे शादी करनी है, पक जाओगे यार

मेरे साथ
शादी के प्लांस नहीं बनाए- शहनाज

शहनाज आगे
इंटरव्यू में बोली फैंस
उनके साथ शादी के प्लान्स नहीं
बनाएं

क्योंकि उन्हें
24/7
उनकी तारीफ ही करनी होगी अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो
वो उन्हें छोड़ देंगी
शहनाज गिल के इस क्यूट जवाब ने मसाबा गुप्ता का भी दिल जीत
लिया और वे हंसने लगीं
शहनाज गिल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करती हैं। शहनाज
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से डेब्यू के लिए तैयार
हैं। इसके साथ ही खबरों की मानें तो रिया कपूर ने भी शहनाज को अपनी एक फिल्म में
कास्ट किया है।

Advertisement
Next Article