1 Lakh Gold Tea: क्या आपने पी है सोने की चाय? दुबई के इस कैफे में मिल रही 1 लाख की ‘Gold Tea’, जानें पूरा माजरा
1 Lakh Gold Tea: दुबई के कैफे में सोने की चाय, कीमत 1 लाख रुपये…
1 Lakh Gold Tea: हमारे देश में अधिकांश लोग अपने दिन की शुरुआत चाय की चुस्की के साथ करते हैं और शाम को चाय पीते हुए कुछ हल्की-फुल्की बातें भी करते हैं। इसके अलावा, चाय को कई बार सिरदर्द जैसी छोटी-छोटी समस्याओं के इलाज के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है। जब किसी को सिर में हल्का दर्द होता है तो वो दवाई लेने की बजाय चाय पीना पसंद करते हैं। आप में से शायद कई लोग चाय के शौक़ीन होंगे और घर के अलावा रेस्टोरेंट्स और होटलों में भी चाय का आनंद लेते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी ऐसी चाय पी है जो सोने की हो और जेवर जितनी महंगी हो? नहीं तो यह खबर आपके लिए है।
कैफे में क्या है खास?
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की एक कैफे में बैठकर चाय का आनंद ले रही है। जिस चाय को वह पी रही है, उसका नाम ‘गोल्ड करक’ है और इसकी कीमत 5000 AED है। अगर आप इसे इंडियन करेंसी में कन्वर्ट करेंगे, तो यह लगभग 1 लाख 14 हजार 750 रुपये बनती है। लड़की जिस कैफे में चाय पी रही है उसका नाम बोहो कैफे है और यह चाय चांदी के कप में दी जाती है। यह कैफे दुबई में है। इस चाय की सबसे खास बात यह है कि इसके ऊपर 24 कैरेट गोल्ड की एक पतली शीट रखी जाती है। वीडियो में लड़की यह भी बताती है कि चाय पीने के बाद, चांदी का कप और प्लेट भी साथ में लेकर जा सकते हैं।
लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
Source: @gulfbuzz (instagram)
यह वीडियो @gulfbuzz नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को काफी लोग चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे ये कहना पड़ेगा कि चाय पीने के लिए EMI लेनी पड़ेगी।” दूसरे यूज़र ने लिखा- “यह बिल्कुल बकवास है।” वहीं तीसरे यूज़र ने लिखा- “यह पैसे की पूरी बर्बादी है।”