टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

20 रु में मिलेगा 1 लीटर सरसों का तेल

NULL

05:49 PM Dec 29, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगड़: हरियाणा सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत पहली जनवरी 2018 से बीपीएल परिवारों को एक लीटर सरसों का तेल 20 रुपये की दर से प्रति परिवार वितरित किया जाएगा। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि इस समय राज्य में लगभग 11.33 लाख बीपीएल परिवार हैं, जिन्हें हैफेड द्वारा कान्फैड के माध्यम से 11.33 लाख बोतल (एक लीटर) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग को वितरण के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हैफेड को जिला अनुसार बीपीएल व एएवाई परिवारों की संख्या सूची पहले ही उपलब्ध करवा दी गई है।

उन्होंने बताया कि हैफेड को हिदायतें जारी की गई हैं कि यह सरसों का तेल निर्धारित अवधि के भीतर कान्फैड के सभी फोकल प्वाइंट पर उपलब्ध करवाएं ताकि कान्फैड के परिवहन ठेकेदार इसे 31 दिसम्बरतक इसकी डिलिवरी डिपूधारकों को कर सकें और इसका वितरण पहली जनवरी, 2018 से लाभार्थियों को शुरू करवाया जा सके। इसके अतिरिक्त यह पक्रिया प्रत्येक महीने अपनाते हुए सरसों का तेल 20 से 25 तारीख तक प्रत्येक जिले के कान्फैड फोकल प्वाइंट पर उपलब्ध करवाया जाए। सरसों तेल पैकड वस्तु है, जो एफएसएसएआई स्टैम्पड होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त, सप्लाई करते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी बोतल खुली नहीं होनी चाहिए और सरसों की प्रत्येक बोतल पर नोट फोर सेल-फोर पीडीएस ओनली लिखा होना चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि दाल रोटी योजना के तहत वितरित की जा रही दाल के स्थान पर एक लीटर सरसों का तेल प्रति परिवार प्रति मास सभी ए.ए.वाई. व बीपीएल परिवारों को जनवरी, 2018 से वितरित किया जाए।

सरसों का तेल हैफेड द्वारा प्रत्येक मास की 21 तारीख से 25 तारीख तक कान्फैड के फोकल प्वांइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के पैसे डिपूधारकों के माध्यम से उनका कमीशन काटकर (19 रुपये प्रति लीटर सरसों तेल तथा 100 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं) प्रत्येक मास की 15 तारीख से 20 तारीख तक कान्फैड में जमा करवाए और प्रत्येक मास के अन्त तक इसकी उपलब्धता डिपूओं पर सुनिश्चित की जाए ताकि आवश्यक वस्तुओं का वितरण, वितरण मास की पहली तारीख से लाभार्थियों में आरम्भ किया जा सके।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

(आहूजा)

Advertisement
Advertisement
Next Article