For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘Badlapur’ के 10 साल, Nawazuddin Siddiqui ने बताया किरदार के लिए कैसे किया खुद को तैयार

‘बदलापुर’ के 10 साल: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साझा किए अपने अनुभव

05:43 AM Feb 21, 2025 IST | Anjali Dahiya

‘बदलापुर’ के 10 साल: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने साझा किए अपने अनुभव

‘badlapur’ के 10 साल  nawazuddin siddiqui ने बताया किरदार के लिए कैसे किया खुद को तैयार

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बदलापुर’ को रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं. इस मौके पर अभिनेता ने अपनी भूमिका को लेकर बताया कि उन्होंने खुद को किरदार के लिए कैसे तैयार किया. गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके नवाजुद्दीन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘बदलापुर’ में ‘लियाक’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बदलापुर’ को रिलीज हुए 10 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर नवाजुद्दीन ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए खुद को कैसे तैयार किया था. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’ जैसी फिल्मों से मशहूर नवाजुद्दीन ने ‘बदलापुर’ में ‘लियाक’ का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया था.

हत्यारे का रोल निभाकर जीता था दिल

हाल ही में नवाजुद्दीन ने बताया कि फिल्म में उनका किरदार एक मामूली अपराधी से बदलकर एक सख्त इंसान बन जाता है. वह अपने अंदर की भावनाओं को बाहर नहीं दिखाता, इसलिए ये रोल करना उनके लिए आसान नहीं था. उन्होंने डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ मिलकर इस किरदार को और गहरा बनाने की कोशिश की. श्रीराम उन्हें बार-बार याद दिलाते थे कि उनका किरदार मजबूरी में हत्यारा बना है, फिर भी उसमें बदलाव दिखना चाहिए.

बिना स्क्रिप्ट के खुद बोले थे डायलॉग

गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘द लंचबॉक्स’, ‘बजरंगी भाईजान’ समेत अन्य फिल्मों में काम कर चुके नवाजुद्दीन अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘बदलापुर’ में ‘लियाक’ का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म बदलापुर में तो उनके किरदार उन्होंने खुद ही गढ़े थे.उन्होंने बिना किसी स्क्रिप्ट के ही अपने डायलॉग बोले थे.

बता दें कि फिल्म में नवाजुद्दीन ने कमाल की एक्टिंग की और अपने किरदार को एक अलग पहचान दी. लियाक एक ऐसा किरदार था जो चालाक तो था, लेकिन उसकी हरकतों में एक अजीब सी मासूमियत भी थी. फिल्म में नवाजुद्दीन ने अपने डायलॉग्स में भी कुछ बदलाव किए, जिससे उनका किरदार और भी दमदार बन गया. इस आजादी की वजह से फिल्म में कई यादगार सीन बने, जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×