10 साल बड़े बिजनेसमैन को डेट कर रही है पूर्व मिस यूनिवर्स, ललित मोदी और सुष्मिता सेन के रिश्ते का जमकर उड़ाया जा रहा मजाक
खबरें आ रही है कि सुष्मिता सेन और ललित मोदी एक दूसरे को डेट कर रहे है । अपने से 10 साल बड़े बिजनेसमैन को डेट करनी की खबर पर जहां एक तरफ लोग हैरानी में है , तो वहीं अब कुछ लोगों ने इन दोनों का मजाक बनाना शुरू कर दिया है।
फिल्मी दुनिया में आए दिन
किसी न किसी कलाकार के रिलेशनशिप की खबरें आती रहती
है । हाल ही में दो ऐसे शक्स के रिलेशनशिप में होने की खबर सामने आई, जिसने हर
किसी को हैरत में डाल दिया । जी हां , हम बात कर रहे है , पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता
सेन और आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी की । खबरें आ रही है कि सुष्मिता सेन और ललित
मोदी एक दूसरे को डेट कर रहे है । अपने से 10 साल बड़े बिजनेसमैन को डेट करनी की खबर पर जहां एक तरफ लोग हैरानी में है , तो
वहीं अब कुछ लोगों ने इन दोनों का मजाक बनाना शुरू कर दिया है।
फिल्मी दुनिया में यूं तो कई सेलेब्स को लेकर कई सारी अफवाहें उड़ती रहती है। जब सुष्मिता और ललित मोदी को
लेकर खबर आई तो , कुछ लोगों को महज यह एक अफवाह ही लगी , लेकिन सुष्मिता और ललित
मोदी को लेकर जो खबरें आई, वो ललित मोदी के ट्वीट के बाद से आनी शुरू हुई। ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से अपनी और सुष्मिता सेन की कुछ तस्वीरें शेयर की और पोस्ट में सुष्मिता
को ललित मोदी ने अपना बेटर हॉफ बताया। बस फिर क्या था , ललित मोदी के
इस ट्वीट के बाद यह खबर आग की तरह फैल गई कि सुष्मिता और ललित मोदी एक दूसरे को
डेट कर रहे है।
सुष्मिता सेन के
फैन्स के लिए यह खबर काफी शॉकिंग है । ललित मोदी की शेयर की हुई ट्विटर पर तस्वीरें जमकर ट्रेंड कर रही है। कुछ लोगों को तो अभी तक
यकीन नहीं हो रहा है कि यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। हालांकि दोनो की डेट
करने की खबरों के बाद कुछ लोग यहां तक कहने लगे कि दोनों ने विदेश में शादी कर ली
है । ललित मोदी के ट्वीट पर कई यूजर्स कपल को शादी की बधाई देने लगे, जिसके बाद ललित मोदी ने ट्वीट कर अपनी बात रखी कि दोनों ने अभी तक शादी नहीं
की है । अभी तक सिर्फ यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है ,लेकिन शादी भी कर सकते
हैं। इसका मतलब हो सकता है कि आने वाले कुछ दिनों में ललित मोदी और सुष्मिता सेन शादी की शादी देखने को मिले।
बिजनेसमैन ललित
मोदी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की डेटिंग की खबरों पर हैरान होने से
ज्यादा अब इन दोनों के रिश्ते का खुलेआम मजाक बनाया जा रहा है । दोनों के डेट करने
की खबरों पर तमाम लोगों के अपने अपने रिएक्शन सामने आ रहे है, जिसमें दोनों की खूब
हंसी ली जा रही है । लोग इन दोनों के डेट करने की खबर को हजम नहीं कर पा रहे है ।
कोई भी खबर ट्रेंड़ करें और उस पर मींम्स न बनें , ऐसा कहां हो सकता है । सुष्मिता सेन
और ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबर इस वक्त का सबसे हॉट टॉपिक है , जिसके बारे में
हर कोई बात कर रहा है । इस खबर पर भी एक से बढ़कर एक मींम्स सोशल मीडिया पर वायरल हो
रही है , जिसपर लोग अपने आपको हंसने से रोक नहीं पा रहे है ।
ललित मोदी ने भले
ही सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए सुष्मिता सेन के लिए अपने प्यार का इजहार कर दिया
हो , लेकिन इस खबर पर अब तक बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का कोई रिएक्शन सामने नहीं
आया है । इस खबर से सबसे ज्यादा हैरानी में सुष्मिता सेन के फैंस ही है और अब शायद
हर किसी को सुष्मिता सेन के रिएक्शन का इंतजार है। आपको बता दें, सुष्मिता सेन इससे पहले रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में थी । पिछले साल
दिसंबर में ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था । अब सुष्मिता सेन और ललित मोदी के एक
दूसरे को डेट करने की खबर ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है ।