Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मनाली के अटल टनल में फंसी 1000 टूरिस्ट गाड़ियां, रातभर पुलिस ने किया रेस्क्यू

अटल टनल में फंसी 1000 गाड़ियां, पुलिस ने रातभर किया रेस्क्यू

06:27 AM Dec 24, 2024 IST | Aastha Paswan

अटल टनल में फंसी 1000 गाड़ियां, पुलिस ने रातभर किया रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश के मनाली से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां अटल टनल के पास भारी जाम देखने को मिला। इस जाम में करीब 1 हजार टूरिस्ट गाड़ियां फंसी हुई थी। इस दौरान लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यह जाम भारी बर्फबारी की चलते लगा था। इस दौरान टनल के पास बड़ी संख्या में सैलानियों की गाड़ियां फंस गई थी। मौके पर लाहौल की पुलिस पहुंची। बता दें पुलिस ने रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चालाया और गाड़ियों को वहां से बाहर निकाला।

Advertisement

अटल टनल में फंसी 1000 गाड़ियां

इस समय पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। ऐसे में देशभर से लोग पहाड़ों में पड़ी बर्फ का मजा लेने मनाली जाते हैं। दिसंबर और जनवरी के महीने में लाखों की संख्या में पर्यटक मनाली आते हैं। लेकिन कल रात राज्य के अटल टनल में सैलानियों की गाड़ियां फंस गई। अटल टनल और लाहौल स्पीति के अलावा, मनाली के सोलांग नाला में भी लंबे समय बाद बर्फ गिरी। इस दौरान टनल के पास बड़ी संख्या में सैलानियों की गाड़ियां फंस गई थी और उन्हें रातभर रेस्क्यू के बाद निकाला गया।

रातभर पुलिस ने किया रेस्क्यू

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का मजा लेने आए सैलानियों के लिए स्नोफॉल कुछ समय के लिए सजा बन गई। अटल टनल के पास सोमवार रात को 1000 हजार गाड़ियां फंस गई। अटल टनल से लेकर मनाली के सोलांग नाला तक लेह मनाली नेशनल हाईवे पर बर्फबारी हुई और इस वजह से फिसलन इतनी ज्यादा बढ़ गई कि गाड़ियों को टनल के पास रोकना पड़ा।

12 हजार सैलानी पहुंचे

मनाली से लाहौल स्पीति घुमने के लिए सोमवार को 12 हजार सैलानी पहुंचे थे। इस दौरान ये सैलानी अटल टनल, कोकसर, सिस्सु सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे थे, लेकिन बाद में दोपहर को मौसम ने करवट ली और सभी सैलानी वहां फंस गए। लाहौल स्पीति पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार, 23 दिसंबर को सुबह आठ से रात आठ बजे तक टनल से कुल 6178 गाड़ियां आर पार हुई। इनमें से 3530 गाड़ियां सैलानियों की थी, जिसमें 12560 टूरिस्य यहां पर आए थे।

Advertisement
Next Article