Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इस परिवार के 11 लोगों ने एक-दूसरे से की 23 बार शादी, अधिकारी वजह जानकर रह गए सन्न

सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए कई बार लोग ऐसा कर जाते हैं जिसके बाद उन्हें बहुत पछताना पड़ता है। ऐसा ही कुछ चीन के एक परिवार ने किया है।

08:33 AM Sep 27, 2019 IST | Desk Team

सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए कई बार लोग ऐसा कर जाते हैं जिसके बाद उन्हें बहुत पछताना पड़ता है। ऐसा ही कुछ चीन के एक परिवार ने किया है।

सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए कई बार लोग ऐसा कर जाते हैं जिसके बाद उन्हें बहुत पछताना पड़ता है। ऐसा ही कुछ चीन के एक परिवार ने किया है। दरअसल इस परिवार के 11 लोगों ने 23 बार शादी 2 हफ्तों में आपस में की सबसे हैरानी की बात यह है कि फिर उन्होंने तलाक भी ले लिया। 
Advertisement
चीन में आग की तरह यह बात फैल गई है। इतना ही नहीं अब तो यह खबर दुनिया भर में भी सुर्खियां बटोर रही है। पैन नाम के इस शख्स को शहरी नवीनीकरण मुआवजा योजना के बारे में पता चला। झेजियांग प्रांत के लिशुई शहर के एक छोटे से गांव में यह शख्स अपने परिवार के साथ रहता है वहीं से इस घोटाले की शुरुआत भी हुई। 
23 बार शादी की 11 लोगों ने 
चीन के अखबार में छिपी खबर के अनुसार, 40 वर्ग मीटर यानी 430 वर्ग फीट वाले मामूली से अपार्टमेंट स्‍थानीय निवासियों को दिए जा रहे थे। उन लोगों के पास भले ही किसी भी तरह की प्रापर्टी न हो। जब इस जानकारी के बारे में पैन को पता चला तो उसने अपनी पूर्व पत्नी से शादी की ताकि वह इस योजना का फायदा उठा सके। 
पैन को शादी करने के 6 दिन बाद जमीन मिल गई और उसके बाद पूर्व पत्नी को पैन ने फिर से तलाक दे दिया। उसके बाद तो जैसे पूरे परिवार ने इस सरकारी योजना का लाभ उठाने की ठान ली और धीरे-धीरे इस घोटले में आ गए। 
इस तरह अन्य सदस्य शामिल हुए
जमीन के लालच में पैन ने अपनी बहन और साली से भी शादी कर ली। हद तो तब हुई जब इस योजना के चक्कर में कुछ रिश्तेदारों से पैन के पिता ने शादी रचा ली। 
उनकी मां भी उस शादी में शामिल हो गईं थीं। उन्होंने एक-दूसरे से शादी करने के बाद पंजीकरण गांव के निवासियों के रूप में किया बाद में तलाक भी ले लिया। 
घोटाले का इस तरह खुलासा हुआ

खबरों की मानें तो तीन बार शादी रजिस्टर्ड पैन ने एक हफ्ते में कराई। पैन के इस धोखाधड़ी के बारे में सरकारी अधिकारियों का शक तब हुआ जब 11 लोगों के घर का पता एक ही उन्होंने देखा तो उन्हें लगा कुछ तो गबड़ की गई है। उसके बाद घोटाले का खुलासा हो गया और पूरे परिवार के सदस्यों को इस धोखधड़ी के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया। 
जांच हो रही है मामले की
चीन की एक अखबार के अनुसार, चार लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया गया। वहीं बाकी परिवार के सदस्यों को पुलिस ने जमानत पर छोड़ दिया। वहीं इस घटना की जांच अधिकारी कर रहे हैं। हर कोई इस घटना के समाने आने के बाद हैरान रह गया है। 
Advertisement
Next Article