टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

13 करोड़ की चोरी का पर्दाफाश, सरगना व साथी गिरफ्तार

NULL

01:21 PM Apr 10, 2018 IST | Desk Team

NULL

भिवाड़ी : सोमवार को भिवाड़ी के समीपवर्ती टपूकड़ा पुलिस ने राजस्थान, हरियाणा, उ.प्र, आन्ध्र प्रदेश व महाराष्ट्र से हाईटेंशन विद्युत लाइन के तारो की चोरी करने वाले अन्र्तराज्य गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगने सहित दो जनो को धर दबोचा। थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि पिछले कुछ महिनो से टपूकड़ा, खुशखेड़ा व चौपानकी थानो मे हाईटेंशन विद्युत तारो की चोरी की दर्जनो वारदात दर्ज होने पर इसे गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश के निर्देश पर टपूकड़ा थानाधिकारी राजेश मीणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई व हरियाणा यू.पी व राजस्थान में मुखबिरो को सक्रिय कर विद्युत तारो के चोरो की तलाशी के लिए अलग अलग जगह पर पुलिस को भेजा। आखिरकार हरियाणा में तावडू थाने के गुनावट गांव से गिरोह के मुख्य सरगना सप्पी(35) पुत्र ईशमाइल मेव व उसके साथी मोहम्मद समीम उर्फ मुकनदीप (32) पुत्र हाजर मेव निवासी गुनावट थाना तावडू हरियाणा को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।

Advertisement

गिरोह ऐसे देता था वारदात को अंजाम : गिरोह के सरगना सप्पी ने पुलिस की पूछताछ में वारदात करने का तरीका बताया,उसने कहा कि उसके साथी इसराइल,जुबेर व जमशेद के पास 8,10 कंटेनर है जिनका आल इंडिया परमिट है और इनसे पूरे भारत में माल की सप्लाई लेने व डिलीवरी करने जाते है इसी दौरान ये लोग हाईटेंशन तार की उस जगह को चिन्हित करते जहा वारदात करनी होती थी, इसके बाद पूरी टीम वहा पंहुचकर रात को हाईटेंशन तार और अर्थ के तार को काटकर कंटेनर में लोड कर देते थे जिसकी अनुमानित कीमत करीब 70 से 80 लाख रूपये होती थी ये लोग चोरी के तारो को दिल्ली के बड़े कबाडिय़ो को बेचते थे। यहा उल्लेखनीय बात ये है कि गिरोह के सरगना सप्पी वारदात की जगह पर हवाई जहाज से यात्रा कर पंहुचता व वापिस हवाई जहाज से ही निकल जाता था। इस गिरोह ने टपूकड़ा क्षेत्र मेे करीब ढ़ाई करोड़ सहित चौपानकी व खुशखेड़ा में करोड़ो रूपये के तारो की चोरी को अंजाम दिया हुआ था।

पुलिस को गिरोह के 12 अन्य सदस्यो की तलाश : इस अन्र्तराज्यीय गिरोह के अन्य 12 बदमाश अभी फरार है जिनकी पुलिस को तलाश है इनमे लुकमान मेव, आरिफ मेव, आबिद मेव, अरसद मेव, शाहिद मेव, गोपी मेव, मौसम मेव, इसराइल मेव, जुबेर मेव, साबिर मेव, रहीस मेव व जानू मेव शामिल है। ये सब तावडू क्षेत्र के निवासी है और कुछ तो सगे भाई भी है।

टपूकड़ा पुलिस की इस टीम ने किया कमाल : अन्र्तराज्यीय चोरो के गिरोह को सलाखो के पीछे पंहुचाने मे टपूकड़ा थाना की 7 सदस्यो की पुलिस टीम ने अपना कमाल दिखाकर वाह वाही लूटी। इस टीम मे टपूकड़ा थानाधिकारी राजेश मीणा, ए.एस.आई. सत्यवीर,हैड कांस्टेबल विजय सिंह,कांस्टेबल नवल, सुनील, गजराज व प्रद्युमन शामिल रहे जिनको अलवर पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने ईनाम देने की घोषणा की है।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

(मनोज गुप्ता/साहिब कलाम)

Advertisement
Next Article