Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफ़ी में 13 साल के वैभव सुर्यवंशी ने हासिल किया ये खास कीर्तिमान

वैभव सुर्यवंशी बने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट खेलने वाले भारतीय

01:55 AM Dec 26, 2024 IST | Nishant Poonia

वैभव सुर्यवंशी बने सबसे कम उम्र में लिस्ट ए क्रिकेट खेलने वाले भारतीय

भारत के युवा क्रिकेटर वैभव सुर्यवंशी ने महज 13 साल और 269 दिन की उम्र में विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बिहार के लिए लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया। मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए इस मैच में वैभव ने एक खास उपलब्धि हासिल की। वह लिस्ट ए क्रिकेट खेलने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड अली अकबर के नाम था, जिन्होंने 1999-2000 के सीजन में विदर्भ के लिए 14 साल और 51 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।

कम उम्र में लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं वैभव

वैभव सुर्यवंशी का यह पहला बड़ा रिकॉर्ड नहीं है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ बिहार के लिए खेलते हुए आधुनिक युग में सबसे कम उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा, उन्होंने आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स से कॉन्ट्रैक्ट साइन करके इतिहास रच दिया। वह आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने।

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन

वैभव ने अंडर-19 भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। सितंबर में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 58 गेंदों में शतक लगाकर युवा टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाया। यह शतक विश्व स्तर पर दूसरा सबसे तेज शतक था।

इसके अलावा, एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2024 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। टूर्नामेंट में उन्होंने भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। खासतौर पर श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में उनकी 36 गेंदों पर 67 रनों की पारी टीम की जीत में निर्णायक साबित हुई।

लिस्ट ए डेब्यू रहा फीका

हालांकि, लिस्ट ए क्रिकेट में वैभव का डेब्यू खास नहीं रहा। विजय हजारे ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में वह सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। इस मैच में बिहार को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

अब सभी की नजरें सोमवार को त्रिपुरा के खिलाफ होने वाले अगले मैच पर हैं, जहां वैभव के पास अपने हुनर का प्रदर्शन करने का मौका होगा। उनकी लगातार उभरती प्रतिभा को देखकर यह कहा जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है।

Advertisement
Next Article