विश्व में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90 लाख के पार, मरने वालों की संख्या 4 लाख 71 हजार से अधिक
कोरोना वायरस महामारी के चलते संक्रमितों का वैश्विक आंकड़ा 90 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 471,000 से अधिक हो गई है।
10:51 AM Jun 23, 2020 IST | Desk Team
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर दुनिया में थमने का नाम नहीं ले रहा है और संक्रमितों और मृतकों की संख्या में दिन-प्रतिदन बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना वायरस महामारी के चलते संक्रमितों का वैश्विक आंकड़ा 90 लाख का आंकड़ा के पार हो गया है। वहीं इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 471,000 से अधिक हो गई है।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजा अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक दुनिया में कुल मामलों की संख्या 90,73,386 हो चुकी थी, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 4,71,591 हो गई। सीएसएसई के अनुसार, 2,310,786 मामलों और 120,393 मौतों के साथ अमेरिका लगातार दुनिया का सबसे अधिक कोविड-19 प्रभावित देश बना हुआ है। यहां कोरोना के संक्रमण और उससे हुई मौतों की संख्या दुनिया में सर्वाधिक है।
LAC विवाद को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- क्या चीन का भारतीय जमीन पर कब्जा?
वहीं ब्राजील 1,106,470 संक्रमण और 51,271 मौतों के साथ दुनिया का दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक मामलों के संदर्भ में, रूस(591,465) तीसरे नंबर पर है। उसके बाद भारत (4,25,282), ब्रिटेन (306,761), पेरू (257,447), चिली (2,46,963), स्पेन (2,46,504), इटली (2,38,720), ईरान (2,07,525), फ्रांस (1,97,381), जर्मनी (1,91,768), तुर्की (1,88,897), मैक्सिको (1,85,122), पाकिस्तान (1,81,088), सऊदी अरब (1,61,005), बांग्लादेश (1,15,786), कनाडा (1,03,418) और दक्षिण अफ्रीका (1,01,590) हैं। वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (42,731), इटली (34,657), फ्रांस (29,666), स्पेन (28,324), मैक्सिको (22,584) और भारत (13,699) हैं।
Advertisement
Advertisement

Join Channel