W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कौन है नवीद अकरम? लोग बता रहे सिडनी आतंकी हमले का आरोपी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

08:06 PM Dec 14, 2025 IST | Amit Kumar
कौन है नवीद अकरम  लोग बता रहे सिडनी आतंकी हमले का आरोपी  सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
Terrorist Naveed Akram ( credit S-M )

Terrorist Naveed Akram: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में स्थित बोंडी बीच पर आयोजित हुनक्का उत्सव के दौरान गोलीबारी की एक गंभीर घटना सामने आई। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। पुलिस ने इसे एक आतंकवादी घटना करार दिया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Advertisement

Terrorist Naveed Akram: आरोपी की पहचान

इस मामले में एक आरोपी की पहचान 24 वर्षीय नवीद अकरम के रूप में की जा रही है। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। बताया जा रहा है कि नवीद अकरम पाकिस्तानी मूल का है और सिडनी के बोनीरिग इलाके में रहता था। हालांकि, पुलिस ने साफ कहा है कि सोशल मीडिया पर फैल रही हर जानकारी की पुष्टि अभी नहीं हुई है।

Advertisement

Bondi Beach Attacker Identified: हमले पर क्या बोली पुलिस?

न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त माल लैन्योन ने इस घटना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और जानकारियों के आधार पर कोई निष्कर्ष न निकालें। उन्होंने कहा कि यह बदले की भावना दिखाने का समय नहीं है और पुलिस को अपना काम करने दिया जाना चाहिए। पुलिस आयुक्त ने यह भी बताया कि संदिग्धों में से एक के बारे में पुलिस के पास फिलहाल सीमित जानकारी है, इसलिए जांच पूरी होने तक किसी व्यक्ति को निशाना बनाना ठीक नहीं होगा।

Advertisement

Terrorist Naveed Akram ( credit S-M )
Terrorist Naveed Akram ( credit S-M )

Australia Mass Shooting: आरोपी के घर पर छापा

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच के सिलसिले में पुलिस ने रविवार शाम को बोनीरिग इलाके में नवीद अकरम के घर पर छापा मारा। यह कार्रवाई सबूत जुटाने और आरोपी की पृष्ठभूमि को समझने के लिए की गई। पुलिस ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि छापेमारी में क्या-क्या बरामद हुआ है।

Who is Naveed Akram: सोशल मीडिया पर फैल रही जानकारी

सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि नवीद अकरम मूल रूप से पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला था और सिडनी के अल-मुराद इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करता था। वायरल तस्वीरों में उसे एक लाइसेंस फोटो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने देखा गया है। हालांकि, अधिकारियों ने इन दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Terrorist Naveed Akram ( credit S-M )
Terrorist Naveed Akram ( credit S-M )

हमले में क्या हुआ?

अधिकारियों के अनुसार, इस हमले में शामिल दो बंदूकधारियों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हमले में कोई तीसरा व्यक्ति शामिल था।

विस्फोटक और हथियार

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास एक कार से एक तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) बरामद किया गया है, जिसका संबंध मृत हमलावर से बताया जा रहा है। हथियारों के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। केवल इतना कहा गया है कि इस्तेमाल किए गए हथियार लंबी नली वाले थे। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि पूरी सच्चाई सामने आने में समय लग सकता है और तब तक लोगों को धैर्य बनाए रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: ‘धीरे धीरे आगे बढ़ा फिर पीछे से दबोचा…’, सिडनी के बोंडी बीच पर हमले के दौरान इस बहादुर युवक ने आतंकी से छीनी बंदूक, देखें VIDEO

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×