W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कोरोना वायरस: आगरा में एक और नए मामले की पुष्टि, UP में अब तक 6 लोग संक्रमित

कोरोनावायरस से संक्रमित आगरा के एक व्यापारी के संपर्क में आने से एक फैक्ट्री कर्मी भी इस वायरस से संक्रमित हो गया है। नए मामले के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल छह मामले हो गए हैं।

07:27 AM Mar 09, 2020 IST | Desk Team

कोरोनावायरस से संक्रमित आगरा के एक व्यापारी के संपर्क में आने से एक फैक्ट्री कर्मी भी इस वायरस से संक्रमित हो गया है। नए मामले के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल छह मामले हो गए हैं।

कोरोना वायरस  आगरा में एक और नए मामले की पुष्टि  up में अब तक 6 लोग संक्रमित
कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। चीन के वुहान से शुरू हुए इस वायरस का प्रकोप अब भारत में भी दिखने लगा है। इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित आगरा के एक व्यापारी के संपर्क में आने से एक फैक्ट्री कर्मी भी इस वायरस से संक्रमित हो गया है। नए मामले के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के कुल छह मामले हो गए हैं।
कोरोना वायरस से पीड़ित इस मरीज को आगरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अलीगढ़ के तीन संदिग्ध और सिद्धार्थनगर के चार संदिग्ध मरीजों को अलगाव में रखा गया है। इससे पहले एक व्यापारी के परिवार के छह सदस्यों को नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से पांच की रिपोर्ट सकारात्मक थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगरा के व्यापारी के संपर्क में आए 150 से अधिक लोगों की जांच पहले ही कर ली है।
अधिकारियों ने परिस्थिति से निपटने के लिए आगरा और आसपास के क्षेत्रों पर निगरानी को सख्त करने के लिए अतिरिक्त उपाय किए हैं। उत्तर प्रदेश के नोडल अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने कहा, “आगरा में कोरोना वायरस की स्थिति के प्रबंधन के लिए 40 अधिकारियों की एक टीम तैनात की गई है। इसके अलावा दिल्ली के तीन एपिडेमिक इंटेलिजेंस सर्विसेज के अधिकारी आगरा में घटनाक्रम और स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात किए गए हैं।”
अधिकारी ने कहा कि ताजमहल में तैनात स्वास्थ्य टीमों को इंफ्रेरेड थमार्मीटर उपलब्ध कराया दिया गया है। अधिकारी नए मामले के संपर्कों पर भी नजर रख रहे हैं। आगरा में मास्टर प्लान रोड के आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले घरों को कवर करने वाले सेंसेशन अभियान को 9 मार्च तक बढ़ा दिया गया है और इसके लिए 314 टीमों को तैनात किया गया है। वहीं गाजियाबाद से संदिग्ध मामले की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

Coronavirus : भारत में 42 पॉजिटिव मामले आए सामने, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

नोडल अधिकारी ने कहा, “ईरान से लौटे व्यक्ति का इलाज नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल में चल रहा है।” उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने राज्य में स्थिति की समीक्षा की और कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है। अतिरिक्त उपायों के तहत इटावा के सेफई, अलीगढ़ और वाराणसी में स्क्रीनिंग लैब भी स्थापित किए जा चुके हैं। लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया है।
बता दें चीन के वुहान से शुरू हुए कोरोना वायरस का कहर विश्व के लगभग 100 देशों में फैल चुकी है। इस वायरस का प्रकोप अब भारत में भी दिखना शुरू हो गया है । सोमवार को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से एक-एक मामला सामने आने के बाद भारत में करोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×