W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

एक बार फिर शर्मसार हुआ बरेली! दहेज के लालची जीजा ने साली के साथ की ऐसी हरकत, सुनकर चौंक जाएंगे आप

08:27 PM Dec 14, 2025 IST | Amit Kumar
एक बार फिर शर्मसार हुआ बरेली  दहेज के लालची जीजा ने साली के साथ की ऐसी हरकत  सुनकर चौंक जाएंगे आप
Bareilly Dowry Case ( credit S-M )

Bareilly Dowry Case: बरेली के सुभाषनगर इलाके से एक बेहद गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक युवती ने अपने ही जीजा पर मानसिक उत्पीड़न, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसके साथ लगातार अभद्र व्यवहार कर रहा है और उसकी जिंदगी को बर्बाद करने की धमकी दे रहा है।

Advertisement

Bareilly Dowry Case: तस्वीरों से ब्लैकमेल करने का आरोप

पीड़िता के अनुसार, आरोपी जीजा ने उसकी सामान्य तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट कर आपत्तिजनक बना दिया। इसके बाद वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैलाने की धमकी देने लगा। युवती का कहना है कि आरोपी उसे डराने के लिए बार-बार कहता है कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह इन तस्वीरों को वायरल कर देगा, जिससे उसकी बदनामी होगी और शादी भी टूट जाएगी।

Advertisement

Bareilly Dowry Case ( credit S-M )
Bareilly Dowry Case ( credit S-M )

Bareilly bride Viral News: व्हाट्सएप पर भेजे जा रहे अश्लील संदेश

युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे लगातार व्हाट्सएप पर अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेज रहा है। यही नहीं, आरोपी ने एडिट की गई तस्वीरें युवती के पिता के मोबाइल नंबर पर भी भेज दीं, जिससे पूरा परिवार मानसिक तनाव में आ गया। आरोपी खुलेआम धमकी देता है कि उसकी मांग पूरी न होने पर वह परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला देगा।

Advertisement

Bareilly News: दहेज की मांग का भी आरोप

इस मामले में दहेज का पहलू भी सामने आया है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी अपनी शादी में दहेज न मिलने से पहले से ही नाराज था। अब वह इसी नाराजगी के चलते युवती से 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है। जब युवती ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी और ज्यादा आक्रामक हो गया और उसे ब्लैकमेल करने लगा।

Bareilly Dowry Case ( credit S-M )
Bareilly Dowry Case ( credit S-M )

बहन के साथ मारपीट का आरोप

पीड़िता ने जब इस पूरी घटना की जानकारी अपनी बड़ी बहन को दी, तो मामला और बिगड़ गया। आरोप है कि गुस्से में आकर आरोपी ने अपनी पत्नी, यानी पीड़िता की बहन, के साथ मारपीट की। इससे साफ होता है कि आरोपी का व्यवहार न सिर्फ युवती बल्कि पूरे परिवार के लिए खतरनाक बन चुका है।

पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

पीड़िता की शिकायत के आधार पर सुभाषनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मोबाइल फोन, व्हाट्सएप चैट और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच की जा रही है।

Bareilly Dowry Case ( credit S-M )
Bareilly Dowry Case ( credit S-M )

समाज के लिए गंभीर चेतावनी

यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि कैसे कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए रिश्तों की मर्यादा भूल जाते हैं। महिलाओं को डराना, धमकाना और ब्लैकमेल करना एक गंभीर अपराध है, जिस पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। ऐसे मामलों में समय पर पुलिस से शिकायत करना ही पीड़ितों के लिए सही रास्ता है।

यह भी पढ़ें: बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं को लात-घूसों और बेल्ट से पीटा, हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×