विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल दें पद से इस्तीफा : गुप्ता
विजेन्द्र गुप्ता ने कहा यह पहला अवसर है कि जब किसी विधानसभा अध्यक्ष को इस तरह के आपराधिक मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया है।
07:50 AM Oct 13, 2019 IST | Desk Team
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से सवाल किया है कि जब उन्हें मालूम था कि उनके विधायक राम निवास गोयल के खिलाफ एक बिल्डर के घर में जबरन घुसने का आपराधिक मामला चल रहा है तो उन्हें विधानसभा अध्यक्ष कैसे बनाया गया जिस पर विधानसभा के सभी सदस्यों को विधानसभा में नियंत्रित करने की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा की यह पहला अवसर है कि जब किसी विधानसभा अध्यक्ष को इस तरह के आपराधिक मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया है।
गुप्ता ने मांग करते हुए कहा कि राम निवास गोयल आपराधिक मामले में अदालत द्वारा दोषी पाए जाने पर संवैधानिक पद की गरिमा को देखते हुए अपने पद से त्यागपत्र दें। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष बने रहने का अब कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मिटाने व कानून का राज स्थापित करने के नाम पर दिल्ली की सत्ता में आई थी, लेकिन पिछले 56 महीने में आम आदमी पार्टी के विधायकों और नेताओं का असली चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है।
इनके अधिकतर विधायक भ्रष्टाचार, फर्जी डिग्री, योन शोषण, घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मामलों में लिप्त हैं। गुप्ता ने कहा की अब आम आदमी पार्टी के इन भ्रष्ट नेताओं व विधायकों का समय पूरा हो चुका है। दिल्ली की जनता इनसे तंग आ चुकी है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2015 में राम निवास गोयल और उनके समर्थकों ने दिल्ली के विवेक विहार क्षेत्र में एक बिल्डर के घर चुनाव में बांटने के लिए शराब होने के संदेह में छापामारी की थी। इस बिल्डर के यहां जबरन घुसकर घर में तोड़फोड़ और वहां काम कर रहे मजदूरों के साथ हाथापाई भी की गई थी।
Advertisement
Advertisement