16 साल का साथ खत्म! Sanjeev Seth ने बताया Lataa से अलग होने का दर्द
टीवी की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाने वाली लता सभरवाल (Lataa Saberwal) और संजीव सेठ (Sanjeev Seth) की शादी अब सिर्फ यादों में रह गई है। लेकिन क्या इस अलगाव के पीछे सिर्फ आपसी सहमति है या कुछ ऐसा भी है जो अब तक सामने नहीं आया? संजीव सेठ (Sanjeev Seth) की चुप्पी और फिर अचानक दिया गया बयान कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि वो इस पर रोना नहीं चाहते, लेकिन क्या दिल टूटने का दर्द इतना आसान होता है? वहीं, लता की इंस्टाग्राम पोस्ट (Instagram Post) ने भी इमोशंस से ज्यादा सवालों को जन्म दिया। क्या दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसे वो छिपा रहे हैं? या फिर ये सिर्फ वक्त और हालात का खेल है? फैंस हैरान हैं और जवाब तलाश रहे हैं। एक परफेक्ट लगने वाले रिश्ते के अचानक टूटने की सच्चाई क्या है? क्या इस कहानी में कोई नया मोड़ आने वाला है?

छोटे पर्दे के चर्चित कपल का ब्रेकअप
टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी लता सभरवाल और संजीव सेठ पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। ये वही जोड़ी है जिसने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे हिट शो में साथ काम करके दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। ऑनस्क्रीन पैरेंट्स के तौर पर हिना खान की मां-बाप की भूमिका निभाकर दोनों को काफी पसंद किया गया था। लेकिन अब जब यह जोड़ी असल जिंदगी में अलग हो गई है, तो फैंस भी इस खबर से उदास हो गए हैं।

संजीव सेठ ने तोड़ी चुप्पी
अब इस पूरे मामले पर खुद संजीव सेठ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी टूटी शादी को लेकर खुलकर बात की। बातचीत करते हुए संजीव ने कहा, “हमारी शादी को 16 साल हो चुके हैं। जो कुछ हुआ वो दुखद है लेकिन मैं इसे लेकर रोना नहीं चाहता। जीवन चलता रहता है और हमें आगे बढ़ना होता है।”
काम और बच्चों पर कर रहे फोकस
संजीव सेठ ने यह भी कहा कि इस समय वह अपने करियर और बच्चों पर ध्यान देना चाहते हैं। उनका कहना है, “मैं इस समय अपने काम में व्यस्त हूं और अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहता हूं। मैं अपनी आगे की लाइफ को बेहतर बनाना चाहता हूं और उसी दिशा में आगे बढ़ रहा हूं।”

दूसरी शादी थी लता से
गौरतलब है कि लता सभरवाल, संजीव सेठ की दूसरी पत्नी थीं। दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी और करीब 16 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। यह जोड़ी ऑनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी टीवी इंडस्ट्री की फेवरेट कपल्स में गिनी जाती थी।
पहली पत्नी रेशम टिपनिस से भी हो चुका है तलाक
संजीव सेठ की पहली शादी एक्ट्रेस रेशम टिपनिस से हुई थी, जिनसे साल 2004 में उनका तलाक हो गया था। रेशम और संजीव के दो बच्चे हैं, जबकि लता से उनकी एक संतान है। अब दोनों ही शादियां टूटने के बाद संजीव पूरी तरह अपने भविष्य की ओर ध्यान देना चाहते हैं।

लता ने भी की थी पोस्ट शेयर
कुछ दिन पहले लता सभरवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को अपने और संजीव के अलगाव की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि यह फैसला सोच-समझकर और शांति के साथ लिया गया है, ताकि दोनों अपनी जिंदगी में नए सिरे से आगे बढ़ सकें।
फैंस हुए भावुक, दी दुआएं
लता और संजीव के अलग होने की खबर ने उनके फैंस को झटका जरूर दिया है, लेकिन दोनों की समझदारी और मैच्योरिटी ने लोगों का दिल भी जीता है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं और दुआएं भेज रहे हैं।