W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

18 वर्ष से अधिक के टीकाकरण में इस्तेमाल होगी ब्रिटेन निर्यात होने वाली कोविशील्ड टीके की 50 लाख खुराक

‘कोविशिल्ड’ टीके की पचास लाख खुराक का इस्तेमाल अब भारत में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर देश के 21 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है।

09:37 PM May 07, 2021 IST | Ujjwal Jain

‘कोविशिल्ड’ टीके की पचास लाख खुराक का इस्तेमाल अब भारत में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर देश के 21 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है।

18 वर्ष से अधिक के टीकाकरण में इस्तेमाल होगी ब्रिटेन निर्यात होने वाली कोविशील्ड टीके की 50 लाख खुराक
Advertisement
‘कोविशिल्ड’ टीके की पचास लाख खुराक का इस्तेमाल अब भारत में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर देश के 21 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है। इन खुराकों को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा ब्रिटेन निर्यात किया जाना था।
Advertisement
केंद्र सरकार का इन खुराकों को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित करने का यह फैसला ऐसे समय आया है जब पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में डायरेक्टर (सरकार एवं नियामक मामलों) प्रकाश कुमार सिंह ने हाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर इसके लिए अनुमति मांगी थी।
Advertisement
सीरम इंस्टीट्यूट ने 23 मार्च को मंत्रालय से कोविशील्ड की 50 लाख खुराक की आपूर्ति ब्रिटेन को करने की अनुमति मांगी थी। सीरम इंस्टीट्यूट ने इस संबंध में एस्ट्राजेनेका के साथ एक समझौते का हवाला दिया था और भारत को भरोसा दिया था कि इस आपूर्ति से उसका कोरोना वायरस रोधी टीकाकरण कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा।
Advertisement
एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘कोविशील्ड टीके की 50 लाख का भंडार अब 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए उपलब्ध है।’’मंत्रालय ने राज्यों से कंपनी से संपर्क करने और खरीद गतिविधि को तुरंत शुरू करने के लिए कहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि कुछ राज्यों को 3,50,000 खुराकें आवंटित की गई हैं, अन्य को 1,00,000-1,00,000 खुराकें मिली हैं और दो अन्य को 50,000-50,000 खुराकें मिली हैं।इन टीकों पर कोविशील्ड नहीं बल्कि ‘कोविड-19 वैक्सीन एस्ट्राजेनेका’ का लेबल लगाया गया है।
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 4,14,188 नए मामले सामने आये हैं जिससे देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,14,91,598 पर पहुंच गई, जबकि 24 घंटे के भीतर 3,915 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,34,083 हो गई।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×