W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Red Fort Car Bomb Blast: एनआईए को मिली बड़ी कामयाबी, मास्टरमाइंड का सहयोगी गिरफ्तार

12:40 AM Nov 17, 2025 IST | Shera Rajput
red fort car bomb blast  एनआईए को मिली बड़ी कामयाबी  मास्टरमाइंड का सहयोगी गिरफ्तार
Red Fort Car Bomb Blast
Advertisement

Red Fort Car Bomb Blast: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए कार बम विस्फोट मामले में महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है। इस हमले में शामिल एक अहम सहयोगी आमिर राशिद अली को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली में कार बम विस्फोट का मामला

राजधानी दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में हुए कार बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए थे। यह एक बड़ा आतंकी हमला था, जिसमें वाहन-आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया था।

कश्मीर में रहने वाला आरोपी गिरफ्तार

एनआईए ने कश्मीर के निवासी आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर इस हमले की साजिश रची थी।
एनआईए ने दिल्ली पुलिस से मामला संभालने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया और कई महत्वपूर्ण सुराग जुटाए।

साजिश में अहम भूमिका

जांच में यह सामने आया कि पंपोर (जम्मू-कश्मीर) के संबूरा निवासी आमिर दिल्ली उस कार की खरीद में मदद करने आया था, जिसका इस्तेमाल हमला करने के लिए किया गया। इसी कार में IED लगाया गया था, जिसे विस्फोटित किया गया।

आत्मघाती हमलावर की पहचान

फोरेंसिक जांच में कार के मृत चालक की पहचान उमर उन नबी के रूप में हुई।

निवासी: पुलवामा, जम्मू-कश्मीर

पेशा: फरीदाबाद के अल फलाह विश्वविद्यालय में जनरल मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर

एनआईए ने नबी से जुड़े एक अन्य वाहन को भी जब्त कर लिया है और उसके तकनीकी व फोरेंसिक परीक्षण जारी हैं।

Red Fort Car Bomb Blast मामले में 73 गवाहों से पूछताछ

अब तक एनआईए 73 गवाहों से पूछताछ कर चुकी है, जिनमें 10 नवंबर के विस्फोट में घायल लोग भी शामिल हैं।
एजेंसी ने बरामद वाहन, डिजिटल सामग्री और अन्य सबूतों की भी जांच तेज कर दी है।

कई राज्यों की एजेंसियों के साथ समन्वय

एनआईए दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा, उत्तर प्रदेश पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर इस मामले को आगे बढ़ा रही है।
एजेंसी अब इस आतंकी हमले की बड़ी साजिश में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है और विभिन्न राज्यों में रेड और पूछताछ जारी है।

Red Fort Car Bomb Blast: एनआईए की इस गिरफ्तारी से मामले की जांच में महत्वपूर्ण मोड़ आया है और आगे और भी खुलासे होने की उम्मीद है।

Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×