ED के छापे में खनन घोटाले के आरोपी के यहां AK 47 मिलने पर 2 जवान निलंबित
झारखंड पुलिस ने खनन घोटाले के सिलसिले में एक आरोपी के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में कथित तौर पर राज्य पुलिस के दो जवानों की एके 47 राइफलें और उनकी साठ गोलियां बरामद होने पर दोनों जवानों को कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
12:13 AM Aug 25, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
झारखंड पुलिस ने खनन घोटाले के सिलसिले में एक आरोपी के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में कथित तौर पर राज्य पुलिस के दो जवानों की एके 47 राइफलें और उनकी साठ गोलियां बरामद होने पर दोनों जवानों को कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Advertisement
रांची पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में खनन घोटाले के आरोपी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित एक ठिकाने से पुलिस के दो जवानों की एके 47 राइफलें, दो मैग्जीन एवं उनकी साठ गोलियां बरामद होने के सिलसिले में सबद्ध दोनों जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’
Advertisement
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पुलिसकर्मियों की ओर से घोर लापरवाही का मामला है जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से न सिर्फ निलंबित किया गया है बल्कि उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर पूछा गया है कि क्यों न उन्हें इस लापरवाही के लिए दंडित किया जाये?
Advertisement
उन्होंने बताया कि रांची पुलिस लाइन के प्रभारी ने लिखित शिकायत की है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों ने 23 तारीख को अपनी ड्यूटी से लौटते समय भारी वर्षा के चलते प्रेम प्रकाश के एक कर्मी के पास अपनी राइफलें और अन्य सामग्री रख दी थीं।
इससे पहले राज्य पुलिस ने एक बयान में बताया कि मामले की जांच में रांची में अरगोड़ा थाने की पुलिस ने बताया कि इन दोनों सिपाहियों की एके राइफल और कारतूसें ही प्रवर्तन निदेशालय ने खनन घोटाले के आरोपी प्रेम प्रकाश के यहां से जब्त कर ली है।
इससे पूर्व आज प्रवर्तन निदेशालय की चल रही छापेमारी में आरोपियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम जोड़े जाने पर राज्य सरकार ने कड़ी आपत्ति जतायी है और चेतावनी दी है कि जिन मीडिया प्लेटफार्मों पर दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट और ट्वीट-डिजिटल पोस्ट डालने के मामले का पता चलता है उनके खिलाफ उचित कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कदम उठाए जायेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यालय से आज शाम जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राज्य में चल रही ईडी की छापेमारी के संदर्भ में कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का नाम आरोपी के साथ जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करता है।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि झारखण्ड सरकार ने भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा की गई सभी जांचों और कार्रवाईयों में अब तक हर संभव सहयोग प्रदान किया है।

Join Channel