For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ED के छापे में खनन घोटाले के आरोपी के यहां AK 47 मिलने पर 2 जवान निलंबित

झारखंड पुलिस ने खनन घोटाले के सिलसिले में एक आरोपी के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में कथित तौर पर राज्य पुलिस के दो जवानों की एके 47 राइफलें और उनकी साठ गोलियां बरामद होने पर दोनों जवानों को कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

12:13 AM Aug 25, 2022 IST | Shera Rajput

झारखंड पुलिस ने खनन घोटाले के सिलसिले में एक आरोपी के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में कथित तौर पर राज्य पुलिस के दो जवानों की एके 47 राइफलें और उनकी साठ गोलियां बरामद होने पर दोनों जवानों को कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

ed के छापे में खनन घोटाले के आरोपी के यहां ak 47 मिलने पर 2 जवान निलंबित
झारखंड पुलिस ने खनन घोटाले के सिलसिले में एक आरोपी के यहां प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में कथित तौर पर राज्य पुलिस के दो जवानों की एके 47 राइफलें और उनकी साठ गोलियां बरामद होने पर दोनों जवानों को कर्त्तव्य पालन में घोर लापरवाही के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
Advertisement
रांची पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में खनन घोटाले के आरोपी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित एक ठिकाने से पुलिस के दो जवानों की एके 47 राइफलें, दो मैग्जीन एवं उनकी साठ गोलियां बरामद होने के सिलसिले में सबद्ध दोनों जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह पुलिसकर्मियों की ओर से घोर लापरवाही का मामला है जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से न सिर्फ निलंबित किया गया है बल्कि उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर पूछा गया है कि क्यों न उन्हें इस लापरवाही के लिए दंडित किया जाये?
उन्होंने बताया कि रांची पुलिस लाइन के प्रभारी ने लिखित शिकायत की है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों ने 23 तारीख को अपनी ड्यूटी से लौटते समय भारी वर्षा के चलते प्रेम प्रकाश के एक कर्मी के पास अपनी राइफलें और अन्य सामग्री रख दी थीं।
Advertisement
इससे पहले राज्य पुलिस ने एक बयान में बताया कि मामले की जांच में रांची में अरगोड़ा थाने की पुलिस ने बताया कि इन दोनों सिपाहियों की एके राइफल और कारतूसें ही प्रवर्तन निदेशालय ने खनन घोटाले के आरोपी प्रेम प्रकाश के यहां से जब्त कर ली है।
इससे पूर्व आज प्रवर्तन निदेशालय की चल रही छापेमारी में आरोपियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम जोड़े जाने पर राज्य सरकार ने कड़ी आपत्ति जतायी है और चेतावनी दी है कि जिन मीडिया प्लेटफार्मों पर दुर्भावनापूर्ण रिपोर्ट और ट्वीट-डिजिटल पोस्ट डालने के मामले का पता चलता है उनके खिलाफ उचित कानूनी प्रावधानों के अनुरूप कदम उठाए जायेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यालय से आज शाम जारी विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राज्य में चल रही ईडी की छापेमारी के संदर्भ में कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का नाम आरोपी के साथ जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करता है।’’
विज्ञप्ति में कहा गया है कि झारखण्ड सरकार ने भारत सरकार की एजेंसियों द्वारा की गई सभी जांचों और कार्रवाईयों में अब तक हर संभव सहयोग प्रदान किया है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×