W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Noida: ऑनलाइ बेटिंग ऐप के जरिए लोगों से करोड़ो की ठगी, महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार

06:19 AM Nov 15, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
noida  ऑनलाइ बेटिंग ऐप के जरिए लोगों से करोड़ो की ठगी   महिला समेत 8 आरोपी गिरफ्तार
Noida (Source: Social Media)
Advertisement

Noida: साइबर ठगी के मामलों पर लगातार निगरानी रख रही गौतमबुद्ध नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। थाना बिसरख पुलिस ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप और ऑनलाइन जुए के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 पुरुष अभियुक्तों और 1 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी को टॉवर-1, लॉ रेजिडेंसिया सोसायटी, थाना बिसरख क्षेत्र से दबोचा है। गिरफ्तारी के दौरान इनसे भारी मात्रा में फर्जी चेक बुक, बैंक पासबुक, सिम कार्ड, डेबिट कार्ड, लैपटॉप, टैबलेट, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।

Noida (Source: Social Media)
Noida (Source: Social Media)

Noida: कमाई का लालच देकर बनाया निशाना

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों का गिरोह 'विनबिज्ज' नाम की ऑनलाइन गेमिंग/बेटिंग एप के जरिए लोगों को ज्यादा कमाई का लालच देकर जाल में फंसाता था। ऐप में पहले छोटे-छोटे दांव जीतवाकर लोगों का विश्वास और लालच बढ़ाया जाता था। इसके बाद जब ग्राहक बड़े दांव लगाने लगते थे, तो लगातार हार की स्थिति बनाकर उनका पैसा हड़प लिया जाता था। गिरोह की सबसे खतरनाक चाल यह थी कि वह फर्जी आईडी के नाम पर बैंक खाते खुलवाता था। इसके लिए पहले किसी की आईडी लेकर उसके नाम पर सिम कार्ड निकाला जाता, फिर उसी सिम पर बैंक में खाता खुलवाया जाता। इन खातों में ग्राहकों से ठगे गए पैसे ट्रांसफर करवाए जाते थे।

Noida (Source: Social Media)
Noida (Source: Social Media)

फर्जी पासबुक, चेक बुक समेत 114 सिम कार्ड बरामद

पुलिस ने बताया कि इनके कब्जे से बरामद सिम कार्ड भी दूसरों के नाम से प्री-एक्टिवेटेड थे जिनका इस्तेमाल बैंक खाते खुलवाने और लेन-देन के लिए किया जाता था। छापेमारी के दौरान गिरोह के सदस्य एक टेबल पर बैठकर लैपटॉप और मोबाइल के जरिए हार-जीत की ऑनलाइन बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से जो सामग्री बरामद की है, वह इस ऑनलाइन जुए और ठगी के बड़े नेटवर्क की ओर इशारा करती है। बरामदगी में 159 फर्जी पासबुक, 95 चेक बुक, 131 एटीएम कार्ड, 114 सिम कार्ड, 7 लैपटॉप, 1 टैबलेट, 61 मोबाइल फोन और 39,670 नकद शामिल हैं। घटना के संबंध में थाना बिसरख ने मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Noida (Source: Social Media)
Noida (Source: Social Media)

Noida: आगे की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का मानना है कि गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और देशभर में कई लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है। पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों, डिजिटल लेन-देन रिकॉर्ड और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूरी धनराशि का पता लगाने के साथ गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

ALSO READ: Gujrat: पीएम मोदी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×