For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 200 भारतीय आज अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे

अमेरिकी सेना का विमान सी-17 आएगा अमृतसर

09:10 AM Feb 05, 2025 IST | Himanshu Negi

अमेरिकी सेना का विमान सी-17 आएगा अमृतसर

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 200 भारतीय आज अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद संभालने के बाद ही कई बड़े फैसले लिए है। अब अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले लोगों पर नकेल कसना शुरू कर दिया। आज अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे 200 भारतीयों को लेकर एक विमान पंजाब के अमृतसर में श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा। इन सभी भारतीयों को जिला प्रशासन द्वारा हिरासत में लिया जाएगा। अमृतसर एयरपोर्ट पर उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी फिर सभी को उनके घर भेज दिया जाएगा।

अमेरिकी सेना का विमान सी-17 आएगा भारत

इस संबंध में आज आव्रजन विभाग, खुफिया एजेंसियों, एयरपोर्ट प्रबंधन समेत अन्य की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी हुई है। अमेरिकी सेना का विमान सी-17 वहां अवैध रूप से रह रहे 200 से ज्यादा भारतीयों को लेकर रवाना हो गया है, जो 5 फरवरी को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेगा। इस विमान की दोपहर के समय अमृतसर पहुंचने की संभावना है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×