Sarabjit Kaur: भारतीय सिख महिला पाकिस्तान में लापता - प्यार की कहानी या एक बड़ा छल? सच हुआ उजागर
Sarabjit Kaur missing: पाकिस्तान में तीर्थयात्रियों के एक दल के साथ इस माह की शुरुआत में गई एक भारतीय सिख महिला के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। लाहौर पुलिस के अनुसार, उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है और सोशल मीडिया के जरिए मिले एक पाकिस्तानी युवक से शादी कर ली है। पंजाब (भारत) के कपूरथला ज़िले की पुलिस उसकी गुमशुदगी की जांच कर रही है।
तीर्थयात्रियों के साथ गई थी पाकिस्तान, वापस नहीं लौटी
कपूरथला जिले की रहने वाली सरबजीत कौर गुरुनानक देव की जयंती से जुड़े आयोजनों में भाग लेने के लिए दो हजार सिख श्रद्धालुओं के साथ वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान गई थी। 13 नवंबर को सभी तीर्थयात्री भारत लौट आए, लेकिन कौर वापस नहीं आई।
लाहौर पुलिस: एक दिन बाद ही इस्लाम कबूल कर किया निकाह
लाहौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान पहुंचने के अगले ही दिन, 4 नवंबर को, कौर ने शेखुपुरा जिले के निवासी नासिर हुसैन से निकाह कर लिया और स्वयं ही इस्लाम कबूल करने की घोषणा की।
अधिकारी ने बताया कि यह दंपति फिलहाल छिपा हुआ है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
‘निकाहनामा’ में दर्ज—अब कौर का मुस्लिम नाम ‘नूर’
समाचार एजेंसी के पास मौजूद कौर के निकाहनामा की प्रति के अनुसार, उसका नया मुस्लिम नाम नूर है और उसने शेखुपुरा के फर्रुखाबाद क्षेत्र में रहने वाले नासिर हुसैन से विवाह किया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो: “मैं नासिर से प्यार करती हूं”
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सरबजीत कौर ने दावा किया कि वह नासिर हुसैन से “प्यार” करती है और पिछले 9 वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से उसे जानती है। उसने बताया कि वह पहले से तलाकशुदा है और उसी से शादी करना चाहती थी।
वीडियो में वह न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में कहती दिखती है कि उसका अपहरण नहीं किया गया और वह नासिर के साथ “खुशी-खुशी” रहना चाहती है। उसने यह भी कहा कि वह भारत से अपने साथ सिर्फ पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ नहीं लाई है।
कपूरथला पुलिस कर रही है गुमशुदगी की जांच
भारत में इस मामले को लेकर पंजाब के कपूरथला ज़िले में उसकी गुमशुदगी की जांच जारी है। अधिकारियों के मुताबिक, उसके पास जनवरी 2024 में जालंधर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा जारी पासपोर्ट था।
कपूरथला के एएसपी धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि फिलहाल उसके धर्म परिवर्तन की कोई आधिकारिक पुष्टि भारत की ओर से नहीं हुई है।
कौर के खिलाफ दर्ज हैं ठगी के तीन केस
Sarabjit Kaur: पुलिस के एक अन्य अधिकारी के अनुसार, सरबजीत कौर के खिलाफ भारत में ठगी और धोखाधड़ी के तीन मामले दर्ज हैं—दो कपूरथला सिटी थाने में और एक बठिंडा के कोट फत्ता थाने में।

Join Channel