For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

2006 Tsunami: कब और कहां आई थी दुनिया की सबसे बड़ी सुनामी?

2006 Tsunami: कब और कहां आई थी दुनिया की सबसे बड़ी सुनामी?

08:42 AM Nov 06, 2024 IST | Ritika Jangid

2006 Tsunami: कब और कहां आई थी दुनिया की सबसे बड़ी सुनामी?

2006 tsunami  कब और कहां आई थी दुनिया की सबसे बड़ी सुनामी

प्राकृतिक आपदाओं में सुनामी को बेहद खतरनाक माना जाता है

दुनिया की सबसे बड़ी सुनामी भारत के हिंद महाासागर में आई थी

इस सुनामी ने ढाई लाख लोगों की जान ले ली थी

इस सुनामी में भारत, श्रीलंका और इंडोनेशिया के साथ कुछ और देखों के लाखों लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी

इसका असर थाईलैंड, मालदीव और मलेशिया में भी हुआ था

ये घटना 26 दिसंबर 2004 को हुई थी

बता दें कि सुनामी के कारण इन देशों में 18 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए थे और 50 हजार से ज्यादा लोग लापता

यदि कभी सुनामी आपके सामने आ जाए तो कोई तैरती हुई चीज पकड़ लें और बहाव के साथ बह जाएं

एक्सपर्ट्स की मानें तो अगली बड़ी सुनामी संभवत: कैनरी द्वीप, मियामी, न्यूयॉर्क और बोस्टन में आ सकती है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×