For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

2025-26 Season के लिए PCB ने इतने Billion का Budget किया Approve

12:59 PM Jul 04, 2025 IST | Anjali Maikhuri
2025 26 season के लिए pcb ने इतने billion का budget किया approve

PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ) ने इस साल के लिए 18.30 billion का बजट पास कर दिया है। ये फैसला लाहौर में हुई बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में लिया गया। हालांकि बोर्ड ने यह नहीं बताया कि पिछले साल कितना खर्च हुआ और कितनी कमाई हुई। खास बात यह रही कि पिछले साल कराची, लाहौर और रावलपिंडी के स्टेडियम को फिर से बनाने और सुधारने पर ही करीब 18 अरब रुपये खर्च किए गए थे, ताकि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियां हो सकें।

बोर्ड ने इस साल के बजट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है, जैसे कि कितना पैसा कहां खर्च होगा या कितना रेवेन्यू आने की उम्मीद है। बोर्ड की प्रेस रिलीज़ में सिर्फ इतना बताया गया कि हर साल एक ऐसा रिजनल क्रिकेट एसोसिएशन को इनाम दिया जाएगा जो क्रिकेट के प्रचार और विकास में सबसे अच्छा काम करेगा। यानी जो एसोसिएशन सबसे अच्छा काम करेगा, उसे हर साल सम्मान और इनाम दिया जाएगा।

Image Source: Social Media

इसके अलावा एक और अहम बात कही गई कि अब PCB अपने स्टाफ की परफॉर्मेंस को भी नियमित रूप से मॉनिटर करेगा, जिससे कामकाज में सुधार हो सके। बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने 2024-25 के बजट के इस्तेमाल पर संतोष जताया और कहा कि संसाधनों का सही इस्तेमाल हुआ है।

इसी हफ्ते बुधवार को लाहौर में एक और बैठक हुई, जिसमें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के बारे में चर्चा हुई। बोर्ड ने कहा कि इस बार PSL बहुत बड़ी सफलता रही, जबकि यह उसी समय हो रहा था जब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चल रही थी। फिर भी, PSL के लाइव स्ट्रीमिंग व्यूज में भारी उछाल देखा गया।

PSL के CEO सलमान नसीर ने बताया कि PSL 9 के मुकाबले इस बार PSL X में व्यूज 455 मिलियन से बढ़कर 3.4 बिलियन हो गए हैं। यह लगभग 647% की बढ़ोतरी है, जो अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान में लोगों ने PSL को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कुल 48.5 बिलियन मिनट तक देखा। सिर्फ प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों में ही 511 मिलियन बार वीडियो देखी गईं।

इन आंकड़ों से साफ है कि PSL अब लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका असर बढ़ रहा है। इससे PCB को भी बड़ी कमाई हुई होगी, हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई सीधा आंकड़ा नहीं दिया है।

कुल मिलाकर PCB ने इस साल क्रिकेट के लिए बजट तो पास कर दिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक पूरी जानकारी नहीं दी है कि ये पैसा कहां-कहां खर्च होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि बोर्ड क्रिकेट के विकास के लिए जमीन पर क्या कदम उठाता है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×