Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीते 24 घंटे सामने आए दिल्ली में कोरोना के 271 नए मामले, तीन की मौत, संक्रमण दर 2.07 फीसदी

दिल्ली में गुरूवार को कोरोना वायरस के 271 नए मामले मिले तथा संक्रमण के कारण तीन मरीज़ों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 2.07 फीसदी पर आ गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 13,096 नमूनों की जांच की गई थी।

09:49 AM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली में गुरूवार को कोरोना वायरस के 271 नए मामले मिले तथा संक्रमण के कारण तीन मरीज़ों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 2.07 फीसदी पर आ गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 13,096 नमूनों की जांच की गई थी।

 दिल्ली में गुरूवार को कोरोना वायरस के 271 नए मामले मिले तथा संक्रमण के कारण तीन मरीज़ों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 2.07 फीसदी पर आ गई। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन पहले 13,096 नमूनों की जांच की गई थी।
Advertisement
दिल्ली में बुधवार को 377 मामले मिले थे और दो संक्रमितों की जान गई थी तथा संक्रमण दर 2.58 प्रतिशत थी। बुलेटिन में बताया गया है कि गुरूवार को 271 और मरीज़ मिलने के बाद कुल मामले 19,99,888 हो गए जबकि मृतक संख्या 26,472 पहुंच गई है। उसमें बताया गया है कि शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 1621 रह गई है जो एक दिन पहले 2,012 थी। वहीं 1162 मरीज़ घर में पृथकवास में हैं। बुलेटिन के मुताबिक, विभिन्न अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए आरक्षित 9405 बिस्तरों में से 211 पर ही संक्रमित भर्ती हैं।
Advertisement
Next Article