Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कौन था गैंगस्टर Salman Tyagi? जिसने मंडोली जेल में फांसी लगाकर किया सुसाइड

05:25 PM Aug 16, 2025 IST | Amit Kumar
Salman Tyagi

राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मंडोली जेल बंद गैंगस्टर Salman Tyagi ने आज कथित तौर पर आत्महत्या कर अपनी जान दे दी है। सलमान का शव सेल में बेडशीट से लिपटा हुआ मिला। बता दें कि सलमान का नाम पश्चिमी यूपी के बड़े गैंगस्टर में जाना जाता था। वो नीरज बवाना से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए काम कर चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Salman Tyagi मंडोली जेल में मकोका के मामले में बंद था. वहीं इसपर हत्या, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज थे. फिलहाल जेल प्रशासन ने सलमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, उन्हें घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं बरामद हुआ है। वहीं ये पता लगाया जा रहा है कि Salman Tyagi ने आत्ममहत्या को क्यों गले लगाया?

Advertisement

परिजनों को दी गई जानकारी

वहीं दूसरी और पुलिस ने Salman Tyagi के परिजनों को उसकी मौत की खबर दे दी है। सबसे हैरानी की बात तो ये जेल बेहद ही हाई सिक्योरिटी से लेस है. जेल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. इसके बावजूद सलमान त्यागी ने जेल में खुदकुशी को कैसे अंजाम दे दिया।

 

दो व्यापारियों पर चलवाई थी गोली

ऐसे में पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जेल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। Salman Tyagi ने पिछले साल जेल में रहकर ही 50 लाख की फिरौती के लिए वेस्ट दिल्ली के दो व्यापारियों पर गोली चलवाई थी. उसने ये कदम इस लिए उठाया था , ताकि उसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग में एंट्री मिल सके।

दिल्ली: हुमायूं मकबरा परिसर में बड़ा हादसा, कमरे की छत गिरने से 6 लोगों की मौत

दिल्ली: निजामुद्दीन स्थित हुमायूं के मकबरे के पास शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना हो गई। दरगाह शरीफ पत्ते शाह से सटे कमरे की छत अचानक से ढह गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने बताया कि शुक्रवार शाम निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं मकबरा परिसर में एक दरगाह से जुड़ी एक आवासीय छत गिरने से तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया, दरगाह से सटी दो कमरों वाले एक मंजिला भवन की छत दोपहर करीब 3.51 बजे गिर गई। सूचना मिलने के बाद हमने 25 दमकलकर्मियों के साथ चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी।

परिसर की छत गिरने से हुआ हादसा

हुमायूं के मकबरे के पास दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में छत गिरने की घटना पर डीएम सरवन कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह घटना दरगाह के पास हुमायूं कंपाउंड में दो कमरों वाले आवास में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, दिल्ली पुलिस की टीमें आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचीं और मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने आगे कहा कि हादसे के शिकार हुए लोगों में दरगाह के आसपास के इलाके, मुस्तफाबाद और जाकिर नगर के निवासी शामिल हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि ये लोग एक इमाम के पास ताबीज बनवाने के लिए आए थे। डीएम ने कहा कि अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है।

आगे पढ़ें...

Advertisement
Next Article