टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

गैंगरेप केस में 3 गिरफ्तार, 2 भी जल्द ही होंगे शिकंजे में : एसपी राजेश

NULL

12:24 PM Apr 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

यमुनानगर/रादौर : गैंगरेप की घटना के बाद सोमवार को एसपी राजेश कालिया ने गांव मोहडी का अधिकारियों की टीम के साथ दौरा किया। एसपी राजेश कालिया सबसे पहले गांव में उस धर्मशाला में गए जहां पांच युवकों द्वारा गांव की 14 वर्षीय नाबालिग लडकी के साथ गैगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था। एसपी ने धर्मशाला के उस कमरे का गहनता से जायजा लिया, जिस कमरे में आरोपियों ने नाबालिग लडकी को अपनी हवस का शिकार बनाया। पास बने मंदिर में जाकर एसपी ने मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि मंदिर में कोई पुजारी नहीं है। मंदिर हर समय खुला रहता है। जिसके बाद एसपी राजेश कालिया पास में स्थित नाबालिग लडकी के घर गए और उनके परिजनों से मिले। एसपी ने नाबालिग लडकी व उसके परिवार के सदस्यों से अकेले में मामले को लेकर बात की ओर सभी जानकारी हासिल की।

Advertisement

इसके बाद एसपी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मामले में नामजद पांच में से 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बाकी दो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोषी बक्शे नहीं जाएंगे। नाबालिग लडकी के साथ हुई दुष्क र्म की घटना बेहद शर्मनाक है। सभी इसकी निंदा कर रहे हेै। समाज को कलंकीत करने वाले लोगों पर पुलिस कडी कार्रवाई करेंगी। उधर थाना जठलाना प्रभारी सब इंस्पैक्टर दीदारसिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले में नामजद संजीव उर्फ संजू निवासी मोहडी, भूरा व दानिश निवासी जठलाना को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। वहीं मामले में फरार चल रहे मेहरलाल व विकास उर्फ काला को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सरगर्मी से दोनों की तलाश कर रही है। उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उधर गांव मोहडी में गैंगरेप की घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है।

मामले को लेकर गांव मोहडी निवासी मौहम्मद हसन, इंद्रजीत, निशादखान, मौहम्मद शहजाद, जसबीर पंच, गुलजार मौहम्मद, क्यूम, भूरा, शेर मौहम्मद, इकबाल, पूर्व सरपंच शराफतअली, साजिद, इफजाल ने कहा कि गांव के कुछ लोगों द्वारा नाबालिग लडकी के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देकर बेहद शर्मनाक कार्य किया है। जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। की ओर से यदि मंगलवार तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहं किया गया तो गांव के सैकडों लोग सडक पर जाम लगाने के लिए मजबुर हो जांएगे। जिसके लिए प्रशासन के अधिकारी जिम्मेवार होंगे।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

– नरेश, संदीप

Advertisement
Next Article