Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सात जिलों में पथों के विकास हेतु 30.09 करोड़ रुपये की स्वीकृति : नन्द किशोर यादव

घनी आबादी है तो इमामगंज से चंदेरी का इलाका घनघोर रूप से नक्सल प्रभावित। गया जिले के पहाड़पुर से झंडाचौक में भी कमोवेश यही स्थिति है।

07:46 PM Dec 09, 2018 IST | Desk Team

घनी आबादी है तो इमामगंज से चंदेरी का इलाका घनघोर रूप से नक्सल प्रभावित। गया जिले के पहाड़पुर से झंडाचौक में भी कमोवेश यही स्थिति है।

पटना : पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि राज्य के सात जिलों में पथ निर्माण व इससे संबंधित अन्य कार्यों के लिए 30.09 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गयी है। इसके अंतर्गत 6.55 किमी पथांश लम्बाई में सडक़ को विकसित किया जाएगा और दो स्थानों पर आर.सी.सी पुल बनाए जायेंगे। श्री यादव ने आज यहां कहा कि जिन जिलों में पथों का जीर्णोद्धार किया जाना है उनमें राजधानी पटना के अलावा भभुआ, दरभंगा, मधुबनी, गया, मोतिहारी और सुपौल जिला शामिल है।

भभुआ-अधौरा पथ में ताला गांव में सुअरा नदी पर लघु पुल व पहुंच पथ के लिए 5.60 करोड़, दरभंगा में अललपट्टी से रहमगंज और गंगासागर होते मारवाड़ी कॉलेज गेट तक पथ के लिए 5.20 करोड,़ मधुबनी में पथ विकास के लिए 02.79 करोड़, गया में इमामगंज बाजार से चंदेरी वाया रानीगंज बांस बाजार के 9वें किमी में आर.सी.सी. पुल का निर्माण व बचाव कार्य के लिए 04.06 करोड़,़ इसी जिले में पहाड़पुर से झंडा चौक पथ के लिए 03.23 करोड़,

मोतिहारी में मोतिहारी-बरनवा घाट-छौड़ादानो पथ के लिए 06.72 करोड़ और सुपौल जिले में निर्मली-मधेपुर पथ से ललमुनिया-कदमाहा-गजराहा-मोहनपुर-सिमराहा के मध्य आर.सी.सी पुल व पहुंच पथ के लिए 03.66 करोड़ रुपए और राजधानी पटना में भूतनाथ लिंक पथ से एन.एच-30 वाया भागवतनगर में पेभर ब्लॉक लगाने के लिए 80 लाख रुपए की मंजूरी दी गयी है। श्री यादव ने कहा कि दरभंगा के रहमगंज और गंगासागर इलाके में घनी आबादी है तो इमामगंज से चंदेरी का इलाका घनघोर रूप से नक्सल प्रभावित। गया जिले के पहाड़पुर से झंडाचौक में भी कमोवेश यही स्थिति है। ऐसे क्षेत्रों पर विभाग की पूरी नजर है और जनता को उत्तम सडक़ मुहैया कराने की दिशा में महत्तम कार्यों को अंजाम देने का सिलसिला जारी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article