Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Vinicius Junior पर 3500 करोड़ की नजर, Saudi Club बना सकता है फुटबॉल इतिहास का सबसे महंगा सौदा

02:16 PM Jul 19, 2025 IST | Juhi Singh

Vinicius Junior : जहां एक ओर क्रिकेट फैंस भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में डूबे हुए हैं, वहीं फुटबॉल की दुनिया में ट्रांसफर सीजन ने हलचल मचा रखी है। हर दिन किसी न किसी खिलाड़ी के नए क्लब में जाने की चर्चा सामने आ रही है। लेकिन इस बार जो खबर आई है, वो वाकई चौंकाने वाली है। ब्राजील के युवा स्टार विनिशियस जूनियर को लेकर एक सऊदी क्लब 350 मिलियन यूरो (करीब 3500 करोड़ रुपये) खर्च करने को तैयार है।

Advertisement

25 साल के विनिशियस जूनियर इस वक्त स्पेन के दिग्गज क्लब रियाल मैड्रिड का अहम हिस्सा हैं। वह क्लब के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और कई खिताबों में अपनी भूमिका निभा चुके हैं। फिलहाल उनका रियाल मैड्रिड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साल 2027 तक का है, और इसी को लेकर बीते कुछ महीनों से क्लब और खिलाड़ी के बीच नए करार पर बातचीत चल रही है। लेकिन अभी तक कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई है। खबरों की मानें तो सऊदी अरब की सरकार समर्थित प्रो लीग के एक क्लब की नजरें विनिशियस पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्लब की तरफ से विनिशियस के लिए 350 मिलियन यूरो की पेशकश की तैयारी चल रही है। इस रकम के साथ वह दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं।

हालांकि अभी तक क्लब ने ना तो रियाल मैड्रिड से और ना ही विनिशियस से सीधी बातचीत की है। लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि सऊदी सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड (PIF) और देश के खेल मंत्रालय की नजरें अल अहली क्लब पर टिकी हैं, और वो विनिशियस को अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं। अगर यह डील पूरी होती है तो विनिशियस जूनियर फुटबॉल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड नेमार जूनियर के नाम है, जिन्हें साल 2017 में PSG ने 222 मिलियन यूरो में बार्सिलोना से खरीदा था। विनिशियस की डील उससे कहीं ज्यादा बड़ी होगी।

 

Advertisement
Next Article