For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

यूपी में हर महीने बनेंगे 3.6 करोड़ Semiconductor, हजारों को मिलेगा रोजगार

यूपी में सेमीकंडक्टर उत्पादन से बढ़ेगा रोजगार का अवसर

10:02 AM May 14, 2025 IST | Aishwarya Raj

यूपी में सेमीकंडक्टर उत्पादन से बढ़ेगा रोजगार का अवसर

यूपी में हर महीने बनेंगे 3 6 करोड़ semiconductor  हजारों को मिलेगा रोजगार

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तरप्रदेश के जेवर में सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र की स्थापना की घोषणा की है। इस पहल से हर महीने 3.6 करोड़ सेमीकंडक्टर चिप बनेंगी और 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा। यह परियोजना भारत के HCL ग्रुप और ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन के सहयोग से विकसित होगी।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है। वैष्णव ने कहा की सेमीकंडक्टर बनाने वाली छट्ठी युनिट, उत्तरप्रदेश के जेवर में लगेगी। वैष्णव ने इस योजना से यूपी को होने वाले संभावित लाभ को भी चिह्नित किया है। इस योजना से 2000 लोगों को रोज़गार मिलेगा और हर महीन जेवर में 3.6 करोड़ सेमिकंडक्टर चिप बनकर तैयार होंगे। भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के पास एक नया सेमीकंडक्टर निर्माण संयंत्र स्थापित करने को मंजूरी दे दी है। यह परियोजना भारत के HCL ग्रुप और ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स दिग्गज फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम के तहत विकसित की जाएगी।

सेमीकंडक्टर मिशन को मिली नई रफ्तार

भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत यह छठा प्लांट होगा। इससे न केवल घरेलू उत्पादन को बल मिलेगा बल्कि देश की आयात पर निर्भरता भी घटेगी। इस संयंत्र के लिए सरकार को 3,700 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त होगा, जिससे निजी क्षेत्र की मजबूत भागीदारी का संकेत मिलता है।

YEIDA क्षेत्र में बनेगा अत्याधुनिक संयंत्र

यह प्लांट यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) क्षेत्र में बनेगा और यहां मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल, और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में उपयोग होने वाले डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का निर्माण किया जाएगा। इसकी मासिक क्षमता 20,000 वेफर की होगी, जिससे हर महीने 3.6 करोड़ यूनिट का उत्पादन संभव होगा।

भारत में तेजी से बन रहा सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम

देश में चिप निर्माण के अलावा डिजाइन क्लस्टर भी विकसित हो रहे हैं। अब तक 70 से ज्यादा स्टार्टअप और 270 शैक्षणिक संस्थानों के छात्र अत्याधुनिक डिजाइन तकनीकों पर काम कर रहे हैं। मोहाली की सेमीकंडक्टर लेबोरेटरी (SCL) ने छात्रों द्वारा विकसित 20 नई चिप्स को टेप-आउट भी कर दिया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aishwarya Raj

View all posts

Advertisement
×