टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

हाईवे पर सड़क हादसा 4 लोग जिन्दा जले

NULL

12:27 PM Mar 07, 2018 IST | Desk Team

NULL

तरावड़ी : गांव शामगढ़ के पास जीटी रोड पर कार व ट्रक के बीच हुई भिडंत के चलते एक बच्ची समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और भिडंत के तुरंत बाद कार की पेट्रोल टंकी फटने से कार में बैठे बच्ची व तीनो लोग बुरी तरह से झुलस गए। दिल्ली हरिनगर का रहने वाला संचित चौपड़ा अपनी पत्नी भावना चौपड़ा, सात माह की बच्ची तुषारिका उर्फ तन्नू और सास नरेश कुमारी भोला के साथ कार में सवार होकर अमृतसर से दिल्ली की तरफ घर वापिस आ रहे थे। जी.टी. रोड शामगढ़ के पास कार का संतुलन बिगडऩे के कारण डिवाइडर पर कार दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से टकराई ।

Advertisement

दोनों के बीच भिडंत इतनी भयानक थी कि कार की टंकी फटने के बाद कार ने आग पकड़ ली। जी.टी. रोड से गुजर रहे लोगों को कार में सवार लोगों को बाहर निकालने तक का मौंका नही मिला और कार में बैठे सभी लोग कार में जल गए। इस हादसे में कार चला रहे संचित चोपड़ा उर्फ सौरभ (28), भावना चोपड़ा (24), 7 माह की तुषारिका (तन्नू) व संचित की सास नरेश कुमारी भोला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना तरावड़ी पुलिस को दी।

इसके बाद फायर बिग्रेड की तीन गाडियां मौंके पर पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया। इसके बाद तरावड़ी थाना प्रभारी जनकराज, ए.एस.आई. नरेश कुमार समेत कई पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोगों की मदद से कार में जलकर बुरी तरह से फंसे शवों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। थाना प्रभारी तरावड़ी जनकराज एवं पुलिस जांच अधिकारी ए.एस.आई. नरेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। शवों को बाहर निकाल लिया गया था। शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहाँ क्लिक  करें।

– वीरेंद्र जांगड़ा

Advertisement
Next Article