For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

झारखंड के कोडरमा में गोलगप्पा खाकर 40 बीमार, अस्पताल में चल रहा इलाज

02:56 PM Oct 21, 2023 IST
झारखंड के कोडरमा में गोलगप्पा खाकर 40 बीमार  अस्पताल में चल रहा इलाज
Advertisement

झारखंड के कोडरमा में गोलगप्पा खाकर 40 लोग फूड पॉयजनिंग का शिकार हो गए। इनमें 30 बच्चे हैं। इन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया गया कि जिले की लोकाई पंचायत के गोसाईटोला और बलरोटांड गांव में शुक्रवार की शाम एक दुकानदार ने घूम-घूम कर गोलगप्पे बेचे। गोलगप्पे खाने के कुछ ही घंटे बाद ज्यादातर लोग उल्टी और दस्त की शिकायत करने लगे।

हॉस्पिटल में एक-एक कर 40 लोग इलाज कराने पहुंचे
शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह तक जिले के सदर हॉस्पिटल में एक-एक कर 40 लोग इलाज कराने पहुंचे। कुछ को निजी अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोडरमा सदर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर उपलब्ध नहीं थे। देर रात डॉक्टर पहुंचे, तब उनका इलाज शुरू हो पाया

Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

.