W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिमाचल पुलिस को मिले 66 अत्याधुनिक पेट्रोलिंग वाहन, CM सुक्खू ने शिमला से दिखाई हरी झंडी

07:14 PM Nov 04, 2025 IST | Amit Kumar
हिमाचल पुलिस को मिले 66 अत्याधुनिक पेट्रोलिंग वाहन  cm सुक्खू ने शिमला से दिखाई हरी झंडी
Himachal Pradesh News
Advertisement

Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला के चौड़ा मैदान से हिमाचल प्रदेश पुलिस को 66 नए अत्याधुनिक पेट्रोलिंग वाहनों की सौगात दी। ये वाहन राज्य के 10 जिलों, शिमला, मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, बिलासपुर, कुल्लू, सिरमौर, सोलन और चंबा के विभिन्न पुलिस थानों में तैनात किए जाएंगे। लगभग 18.42 करोड़ रुपये की लागत से खरीदे गए इन वाहनों में 35 इलेक्ट्रिक वाहन, 14 इंटरसेप्टर वाहन, 10 रैकर वाहन और 7 चार-व्हील ड्राइव डीजल वाहन शामिल हैं। इन वाहनों का उद्देश्य सड़क सुरक्षा बढ़ाना, दुर्घटनाओं में तुरंत सहायता पहुंचाना और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाना है।

Himachal Pradesh News: सड़क सुरक्षा के लिए बड़ा कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों के लिए एक सुरक्षित व आपदा-रोधी यातायात प्रणाली तैयार करना है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में लगातार कमी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि पुलिस, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सड़क एवं अधोसंरचना विकास निगम, स्वास्थ्य विभाग और अन्य एजेंसियों के सामूहिक प्रयासों से संभव हुई है। सीएम सुक्खू ने बताया कि रैकर वाहनों की तैनाती से दुर्घटना स्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को तुरंत हटाया जा सकेगा, जिससे सड़कें जल्दी साफ होंगी और यातायात में बाधा कम होगी।

Himachal Pradesh News
Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh Today News: हमीरपुर में बनेगा आधुनिक कमांड सेंटर

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सरकार हमीरपुर में लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक सड़क सुरक्षा नियंत्रण और कमांड सेंटर स्थापित करने जा रही है। यह केंद्र पूरे प्रदेश में लगे आधुनिक कैमरों से जुड़ा होगा और ई-चालान, ट्रैफिक मॉनिटरिंग, और सड़क सुरक्षा निगरानी का काम करेगा। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था न केवल सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाएगी, बल्कि राज्य को अतिरिक्त राजस्व भी दिलाएगी।

सड़क सुरक्षा में आधुनिक तकनीक का उपयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि “हिमाचल प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट” के तहत सड़क सुरक्षा में कई सुधार किए जा रहे हैं। इस परियोजना के अंतर्गत पुलिस विभाग के लिए 60 करोड़ रुपये की लागत से 3373 आधुनिक उपकरण खरीदे जा रहे हैं, जिन्हें राज्य के 10 जिलों में वितरित किया जाएगा। इससे सड़क सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

पुलिस को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि हिमाचल पुलिस को आधुनिक तकनीक और उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है, ताकि प्रदेश की पुलिस देश में अग्रणी बन सके। उन्होंने बताया कि हाल ही में 1200 नए कांस्टेबलों की भर्ती की गई है और आठ साल बाद बी-1 प्रमोशन टेस्ट भी आयोजित किया गया है।

नशे के खिलाफ सख्त अभियान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस विभाग चिट्टे (सिंथेटिक ड्रग्स) के खिलाफ सराहनीय काम कर रहा है। जल्द ही पूरे प्रदेश में नशा विरोधी बड़े अभियान की शुरुआत की जाएगी, ताकि युवाओं को इस खतरे से बचाया जा सके।

रिपोर्ट: विक्रांत सूद

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh News: क्या है चिट्टे? जिसके लिए हिमाचल में 15 नवंबर से लड़ी जाएगी निर्णायक लड़ाई

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×