For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

41 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 117 यात्रियों के साथ दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस

रेलवे ने बताया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच चलने वाली यह ट्रेन 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी समेत 117 यात्रियों के साथ दिल्ली पहुंची।

04:35 AM Aug 09, 2019 IST | Desk Team

रेलवे ने बताया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच चलने वाली यह ट्रेन 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी समेत 117 यात्रियों के साथ दिल्ली पहुंची।

41 पाकिस्तानी नागरिकों समेत 117 यात्रियों के साथ दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस
पाकिस्तानी प्राधिकारियों की ओर से बृहस्पतिवार को वाघा सीमा पर रोकी गई समझौता एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची। रेलवे ने बताया कि भारत एवं पाकिस्तान के बीच चलने वाली यह ट्रेन 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी समेत 117 यात्रियों के साथ यहां (दिल्ली) पहुंची।
Advertisement
पाकिस्तान ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए बृहस्पतिवार को वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी थी जिसके कारण ये यात्री वहां फंसे रहे थे। भारतीय रेलवे ने वाघा से भारत की सीमा में अटारी तक ट्रेन के साथ चलने के लिए चालक दल का एक सदस्य और गार्ड के साथ एक इंजन भेजा था।
Advertisement
दिल्ली और लाहौर को जोड़ने वाली इस ट्रेन सेवा में व्यवधान के बाद सुरक्षा मंजूरी के इंतजार में सीमा के दोनों ओर के सैकड़ों यात्री कई घंटों तक फंसे रहे। रेलवे अधिकारियों ने बताया था कि कई घंटे के इंतजार के बाद लाहौर जाने वाली समझौता एक्सप्रेस शाम छह बजकर 41 मिनट पर रवाना हुई। इस ट्रेन में दस पाकिस्तानियों समेत 103 यात्री सवार थे।
उन्होंने बताया कि भारतीय चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा में अटारी पहुंचने वाली ट्रेन में 41 पाकिस्तानी और 76 भारतीय यात्रियों समेत कुल 117 यात्री सवार थे। ट्रेन अटारी से बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे रवाना हुई थी।
भारत के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों का दर्जा घटाने की घोषणा के एक दिन बाद पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद में मीडिया को बताया कि उनके देश ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन सेवा बंद कर दी है। दूसरी ओर यहां रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन निलंबित नहीं की गई है ।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×