Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

4जी डाउनलोड स्पीड में...जियो फिर अव्वल

NULL

10:19 AM Mar 30, 2018 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : दूरसंचार नियामक ट्राई की एक रपट के अनुसार जनवरी महीने में औसत अधिकतम डाउनलोड स्पीड के लिहाज से रिलायंस जियो ने बाजी मारी। इस दौरान जियो के नेटवर्क पर औसत अधि​कतम डाउनलोड स्पीड 21.3 एमबीपीएस रही। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई के मायस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार आलोच्य महीने में रिलायंस जियो के नेटवर्क पर औसत डाउनलोड स्पीड इसके प्रतिद्वंद्वियों से कहीं अधिक रही। इस दौरान भारती एयरटेल के नेटवर्क पर औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 8.8एमबीपीएस रही।

वहीं इसी दौरान वोडाफोन व आइडिया सेल्यूलर के लिए औसत डाउनलोड स्पीड क्रमश: 7.2एमबीपीएस व 6.8एमबीपीएस रही। हालांकि इसी दौरान 4 जी अपलोड स्पीड के लिहाज से आइडिया अव्वल रही। इस दौरान उसकी औसत अधिकतम अपलोड स्पीड6.9एमबीपीएस रही। इस लिहाज से 5.5एमबीपीएस अपलोड स्पीड के साथ वोडाफोन दूसरे, 4.5एमबीपीएस स्पीड के साथ रिलायंस जियो तीसरे व 3.9 एमबीपीएस स्पीड के साथ भारती एयरटेल चौथे स्थान पर रही।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article