सुकांता बाबू को BJP अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर पार्टी ने दूरदर्शी फैसला लिया : दिलीप घोष
सुकांता मजूमदार को पश्चिम बंगाल बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने पर दिलीप घोष ने कहा कि सुकांता बाबू को ऐसी जिम्मेदारी देकर पार्टी ने दूरदर्शी फैसला लिया है।
01:21 PM Sep 21, 2021 IST | Desk Team
Advertisement
पश्चिम बंगाल में सांसद सुकांता मजूमदार को बीजेपी अध्यक्ष और खुद को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर दिलीप घोष ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पार्टी के मजूमदार को बंगाल बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले को दूरदर्शी करार दिया है।
Advertisement
मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि जब हमने 5 साल पहले शुरुआत की थी, तब बंगाल में चीजें अलग थीं। कोई बीजेपी के नाम को नहीं जनता था, लेकिन अब यह मुख्य विपक्षी दल बन गया है। हमारी ताकत टीएमसी के बराबर है। मुझे लगता है कि सुकांता बाबू को ऐसी जिम्मेदारी देकर पार्टी ने दूरदर्शी फैसला लिया है।
कोई भी, किसी भी दल में शामिल होकर BJP को नुकसान नहीं पहुंचा सकता : सुकांत मजूमदार
घोष ने कहा कि मुझे और अनुभव मिला है इसलिए पार्टी ने मुझे और बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैंने चुनाव के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक की और उन्हें अपने कर्तव्यों के बारे में बताया। और मेरा मिशन अब आधा पूरा हो गया है।
गौरतलब है कि बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को सांसद सुकांता मजूमदार को पश्चिम बंगाल की इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया जबकि इस राज्य के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel