वैष्णी देवी लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बिहार के 5 लोगों की मौत, सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी रूट पर हुए भूस्खलन में बिहार के 5 लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर संवेदना व्यक्त की है। बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी में हुए भूस्खलन में समस्तीपुर जिले के रहने वाले 5 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुखद है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने नई दिल्ली के स्थानिक आयुक्त को निर्देश दिया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
पीएम मोदी ने शोक जताया
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री माता वैष्णो देवी मंदिर रूट पर भूस्खलन के कारण मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। साथ ही, पीएम मोदी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कटरा स्थित एसएमवीडी नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भूस्खलन में घायल हुए श्रद्धालुओं से मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
The loss of lives due to a landslide on the route to the Shri Mata Vaishno Devi Temple is saddening. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover at the earliest. The administration is assisting all those affected. My prayers for everyone's safety and…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2025
वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा स्थगित
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वर्ष 2014 में आई बाढ़ की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कहा था कि 2014 की बाढ़ की दो तस्वीरें और 2025 की बाढ़ की दो तस्वीरें। लगभग एक ही जगह और लगभग एक जैसा नुकसान। 2014 की बाढ़ से हमने क्या सीखा? भूस्खलन के बाद माता वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मार्ग पर मरम्मत कार्य चल रहा है। इसके कारण, तीर्थयात्रा अगले दो-तीन दिनों तक स्थगित रहेगी। यह घटना उस समय हुई जब श्रद्धालुओं का एक समूह वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहा था। हादसे के तुरंत बाद बचाव दल, एनडीआरएफ, श्राइन बोर्ड के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
Two photographs from 2014 floods & two from 2025 floods. Almost the same spot & very similar damage. What if anything did we learn from the 2014 floods? What corrective steps were taken in the last 11 years? What flood mitigation measures were implemented since Oct 2014? These… pic.twitter.com/EyYuY6xFkf
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 27, 2025