टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

लूट व एटीएम तोड़ने वाले गिरोह का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

NULL

01:39 PM May 09, 2018 IST | Desk Team

NULL

गुरुग्राम/सोहना : सोहना सीआईए पुलिस ने बीती देर रात अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को पकड़ने में कामयाबी पाई है। पकड़े गए बदमाश की पहचान इनायत उर्फ इन्ना पुत्र शकूर गांव पचगांवा, थानाक्षेत्र तावडृ, जिला नूंह मेवात निवासी के रूप में हुई है। तलाशी में बदमाश के पास से 315 बोर का देशी कटटा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। जब पुलिस ने उसे थाने में लाकर कड़ाईपूर्वक पूछताछ की और उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो खुलासा हुआ कि सीआईए पुलिस की पकड़ में आया बदमाश इनायत उर्फ इन्ना पुत्र शकूर गांव पचगांवा, थानाक्षेत्र तावडृ, जिला नूंह मेवात एटीएम तोडऩे में माहिर है और पटौदी पुलिस थाने में बीते महीने में उस पर लूट और एटीएम तोडऩे के आरोप में भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।

Advertisement

बार-बार छापेमारी के बावजूद वह हर बार पुलिस को चकमा दे पुलिस की गिरफ्त में आने से बचता रहा। बदमाश को पकडऩे के लिए 50 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया लेकिन वह पुलिस के हत्थे नही चढ़ पाया। डीसीपी क्राईम सुमित कुमार के अनुसार सोहना सीआईए पुलिस थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को मुखबिर खास से सूचना हाथ लगी कि गांव सिलानी में सिलानी चौक वाले सड़क मार्ग पर एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा है। उसके पास हथियार है। वह कोई भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकता है। मुखबिर को सूचना को सही मान सीआईए पुलिस की एक टीम हैड कांस्टेबल रामप्रकाश की अगुवाई में बताए गए स्थान पर पहुंच गई और संदिग्ध हालत में घूम रहे युवक को घेराबंदी डाल पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देशी कट्टा 315 बोर और 315 बोर वाला एक जिंदा कारतूस मिलने पर युवक को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ के लिए थाने में लाई है।

पकड़ में आए व्यक्ति की पहचान इनायत उर्फ इन्ना पुत्र शकूर गांव पचगांवा, थानाक्षेत्र तावडृ, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश का कहना है कि जब सीआईए पुलिस ने पकड़े गए युवक की जन्म कुंडली खंगाली कि कही उसका कोई आपराधिक रिकार्ड तो नही रहा है तो सामने आया कि पकड़ में आया बदमाश एटीएम तोडऩे वाले गिरोह में शामिल रहा है और लूट व एटीएम तोडऩे के मामले में बीते महीने में ही पटौदी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भादस की विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस उसे पकडऩे का प्रयास कर रही थी लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा दे भागने में कामयाब रहा। जिस पर पुलिस ने उसे पकड़े जाने के लिए 50 हजार का इनाम घोषित कराया लेकिन वह फिर भी पुलिस के हाथ नही लग पा रहा था लेकिन देर रात सोहना के गांव सिलानी में चौक पर अवैध हथियार के साथ एक युवक के मौजूद होने की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी डाल उसे पकड़ लिया।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Next Article