For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 5151 नए मामले आए सामने

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5151 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,32,584 हो गई है।

02:15 AM Jan 12, 2022 IST | Shera Rajput

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5151 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,32,584 हो गई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के 5151 नए मामले आए सामने
छत्तीसगढ़ में पिछले 24
घंटों के दौरान कोरोना वायरस से
5151 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में मंगलवार तक कोविड-19
की चपेट में आने वालों की कुल संख्या
10,32,584 हो गई है।
Advertisement
 5151 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि ,चार मरीजों की मृत्यु

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि
102 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं
381 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। राज्य में मंगलवार को चार मरीजों की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के
5151 नए मामले आए हैं। इनमें रायपुर से
1454, दुर्ग से
950, राजनांदगांव से
138, बालोद से
22, बेमेतरा से
12, कबीरधाम से
17, धमतरी से
40, बलौदाबाजार से
86, महासमुंद से
17, गरियाबंद से
12, बिलासपुर से
396, रायगढ़ से
596, कोरबा से
443, जांजगीरचांपा से
255, मुंगेली से
35, गौरेलापेंड्रामरवाही से
14, सरगुजा से
130, कोरिया से
57, सूरजपुर से
38, बलरामपुर से
57, जशपुर से
99, बस्तर से
53, कोंडागांव से
13, दंतेवाड़ा से
69, सुकमा से
23, कांकेर से
78, नारायणपुर से 16
और बीजापुर से 31
मामले हैं।
Advertisement
छत्तीसगढ़ में अब तक 10,32,584 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक
10,32,584 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से
9,95,075 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं। राज्य में
23886 मरीज उपचाराधीन हैं और
13,623 लोगों की मौत हुई है।



Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×