W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीरिया से सुरक्षित निकाले गए 6 भारतीय दिल्ली पहुंचे

सीरिया से निकालकर 6 भारतीय दिल्ली लाए गए

04:40 AM Dec 14, 2024 IST | Rahul Kumar

सीरिया से निकालकर 6 भारतीय दिल्ली लाए गए

सीरिया से सुरक्षित निकाले गए 6 भारतीय दिल्ली पहुंचे
Advertisement

भारत लौटे भारतीय नागरिकों ने पिछले कुछ दिनों में सीरिया

युद्धग्रस्त सीरिया से निकाले गए छह और भारतीय नागरिक शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उन्हें वापस घर लाया। भारत लौटे भारतीय नागरिकों ने पिछले कुछ दिनों में सीरिया में रहने के अपने अनुभव साझा किए और बताया कि दूतावास ने उन्हें वापस भारत लाने में कैसे मदद की। दूतावास ने किस तरह उनकी मदद की, यह बताते हुए भारतीय नागरिक सुनील दत्त ने कहा, “पिछले गुरुवार को हमें दूतावास से फोन आया कि हाल ही में हुए घटनाक्रम के अनुसार, हालात बदतर होते जा रहे हैं, इसलिए हमें तुरंत देश खाली करना होगा। हम दमिश्क आए और भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में थे।

मैं पिछले 5 सालों से वहां हूं

दमिश्क में हालात तुरंत बदल गए। रविवार को विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया और लोग दुकानों और वाहनों को लूट रहे थे। दूतावास के लोग लगातार हमारे संपर्क में थे। उन्होंने हमें शांत रहने और सुरक्षा सावधानी बरतने को कहा। हम बहुत सहज थे। आज हम मोदी जी की वजह से सुरक्षित हैं। मोदी जी के निर्देशन में विदेश मंत्रालय ने बहुत अच्छे से काम किया है। एक अन्य भारतीय नागरिक रतन लाल ने कहा कि वह पिछले 5 सालों से सीरिया में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास ने उनका समर्थन किया और उन्हें भोजन और आवास उपलब्ध कराया। उन्होंने कहा, मैं पिछले 5 सालों से वहां हूं, दूतावास ने हमसे संपर्क किया और हमें दमिश्क आने के लिए कहा। दूतावास ने हमारा समर्थन किया और हमें एक कमरा दिया। मोदी जी ने अच्छा काम किया है।” सीरिया से लौटे लोगों में शामिल चेतन लाल ने कहा कि दूतावास ने उन्हें दमिश्क के साथ-साथ लेबनान में भी सुरक्षित आवास मुहैया कराया, जिसके जरिए भारतीय नागरिक राष्ट्रीय राजधानी लौटे।

संघर्षग्रस्त सीरिया से 77 भारतीय नागरिकों

सीरिया में जो कुछ हुआ, वह पहले कभी नहीं हुआ। दूतावास ने हमसे संपर्क किया और हमें सुरक्षित आवास तक पहुंचाया। हम लेबनान के रास्ते भारत आए। हम 4 दिन लेबनान में रहे। हम मोदी जी से बहुत खुश हैं, हम कुछ नहीं कर सकते थे, दूतावास ने अच्छा काम किया। हम भारत वापस आकर बहुत खुश हैं,” चेतन लाल ने कहा। इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा था कि अब तक संघर्षग्रस्त सीरिया से 77 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि मध्य पूर्व क्षेत्र में भारतीय दूतावास वहां भारतीयों के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी मदद करेंगे। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि अभी किसी अन्य देश से निकासी की जरूरत नहीं है।

रविवार को सीरियाई विद्रोहियों के दमिश्क में प्रवेश करने के बाद सीरिया में स्थिति केंद्र बिंदु बनी हुई है, जिसके कारण राष्ट्रपति बशर अल-असद को देश छोड़कर भागना पड़ा, जिससे देश में उनका दो दशक से अधिक पुराना शासन समाप्त हो गया।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar

View all posts

Advertisement
×