AAP के 11 में 6 उम्मीदवार BJP और Congress से, जानें केजरीवाल की नई रणनीति
AAP के 11 में 6 उम्मीदवार BJP और Congress से, जानें केजरीवाल की नई रणनीति
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
लिस्ट में 11 नेताओं के नाम हैं, जिनमें से 6 नेता भाजपा और कांग्रेस से आए हैं।
इनमें बीजेपी को छोड़कर बीबी त्यागी, अनिल झा, ब्रह्म सिंह तंवर ‘आप’ में आए हैं।
वहीं, कांग्रेस से जुबैर चौधरी, वीर सिंह धींगान, सुमेश शौकीन ने अरविंद केजरीवाल को अपना नेता माना है।
आम आदमी पार्टी ने छतरपुर से मौजूदा विधायक करतार सिंह तंवर के बीजेपी में शामिल होने के बाद ब्रह्म सिंह तंवर पर दांव खेला है। ब्रह्म बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं।
वह दक्षिण दिल्ली के बड़े गुज्जर नेता हैं। बदरपुर सीट से साल 2019 में बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी विधायक निर्वाचित हुए थे।
इस सीट पर ‘आप’ ने राम सिंह नेता को मैदान में उतारा है। लक्ष्मीनगर सीट पर बीबी त्यागी उम्मीदवार बनाए गए हैं। अभी यहां से अभय वर्मा विधायक हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि चुनाव में टिकट बांटने का काम जनता की राय, संभावित उम्मीदवारों की जीत की संभावनाओं के आधार पर होगा।

Join Channel