टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे सड़क हादसे में दिल्ली और हरियाणा के 7 लोगों की मौत

दिल्ली वापस जा रहे थे कि अचानक ड्राइवर की आंख लगने के कारण उनकी कार अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर गांव खालचियान के पास पहुंची सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई

03:18 PM Jun 19, 2018 IST | Desk Team

दिल्ली वापस जा रहे थे कि अचानक ड्राइवर की आंख लगने के कारण उनकी कार अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर गांव खालचियान के पास पहुंची सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई

लुधियाना-अमृतसर : अमृतसर-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव फतूवाला के नजदीक सुबह-सवेरे 5.45 के करीब हरियाणा न. एचआर 19जे 6831 सफेद रंग की स्र्कोपियो की ढाबे के सामने खड़े टिप्पर के साथ टकराने के कारण स्र्कोपियो में सवार 7 लोगों की तत्काल मौत हो गई, जबकि मरने वालों में 3 महिलाएं , 3 मर्द और 3 साल का एक बच्चा शािमल है। हालांकि इस हादसे में एक अन्य बच्चे के जख्मी होने की भी खबर है परंतु उसे गंभीर हालत में देखते हुए नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक हरियाणा और दिल्ली के बताए जा रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह स्कार्पियो कार सवार अमृतसर स्थित दरबार साहिब से माथा टेकने उपरांत दिल्ली वापस जा रहे थे कि अचानक ड्राइवर की आंख लगने के कारण उनकी कार अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर गांव खालचियान के पास पहुंची सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

टक्कर के बाद जोरदार आवाज हुई और चीख-पुकार मच गई। टक्कर लगने के बाद आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को भी सूचना दी। गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, लेकिन सात लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई। मारे गए लोगों में दिल्ली के उत्तम नगर के विपिन गार्डन के एक ही परिवार के चार और झज्जर जिले के जगरतपुर के एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं।

हादसे में मृतकों की पहचान नई दिल्ली के उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डन में रहने वाले अरविंद शर्मा, उनकी पत्नी सविता शर्मा, अरविंद शर्मा की पुत्री मानी शर्मा और शिवांश शर्मा शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, वे विपिन गार्डन के मकान नंबर 2281 में रहते थे। जबकि अन्य तीन लोगों में झज्जर के जगरतपुर गांव के सुनील कुमार, सुनील कुमार की पत्नी पूनम और उनका एक बच्चा शामिल हैं। सुनील का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जाती है। पूनम के पास से मिला पहचान पत्र हरियाणा का है। अरविंद शर्मा और सुनील दोस्त थे। वे स्कार्पियो गाड़ी से अपने परिवारों के साथ मनाली और अमृतसर घूमने गए थे। वे वापस लौट रहे थे तो हादसा हो गया।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article