चीन में बड़ा हादसा : फुजियान प्रांत में होटल की इमारत गिरने से 70 लोग फंसे , रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चीन के क्वांझू शहर में शनिवार को एक होटल की इमारत गिरने से उसमें 70 लोग फंस गए। यहां की सरकारी मीडिया के मुताबिक फुजियान प्रांत यह 80 कमरों का होटल था और 23 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है।
04:12 PM Mar 07, 2020 IST | Shera Rajput
जहां चीन में एक कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा है वही , दूसरी ओर चीन के क्वांझू शहर में शनिवार को एक होटल की इमारत गिरने से उसमें 70 लोग फंस गए। यहां की सरकारी मीडिया के मुताबिक फुजियान प्रांत यह 80 कमरों का होटल था और 23 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है।
सरकार अखबार चाइना डेली के मुताबिक करीब 70 लोग अब भी मलबे में फंसे हैं।
मीडिया के मुताबिक हादसा स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे हुआ और बचाव एवं राहत कार्य जारी है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel