Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'75 साल मतलब रिटायरमेंट का समय...', RSS चीफ Mohan Bhagwat के बयान से सियासी हलचल तेज

04:47 PM Jul 11, 2025 IST | Shivangi Shandilya

संघ संचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि 75 साल की उम्र पूरी करने के बाद लोगों को दूसरों को काम करने का मौका देना चाहिए। नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख ने कहा कि जब किसी नेता को 75 साल पूरे होने पर शॉल ओढ़ाई जाती है, तो इसका एक मतलब होता है। इसका मतलब है कि वह बूढ़ा हो गया है। आपको दूसरों को मौका देना चाहिए।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोले भागवत

आरएसएस प्रमुख (Mohan Bhagwat) 9 जुलाई को राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय मोरोपंत पिंगले पर एक पुस्तक के विमोचन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पुस्तक का शीर्षक है, "मोरोपंत पिंगले: हिंदू पुनरुत्थान के शिल्पी"। विमोचन के बाद, भागवत ने वरिष्ठ आरएसएस नेता की विनम्रता, दूरदर्शिता और जटिल विचारों को सरल भाषा में समझाने की अद्वितीय क्षमता को याद किया।

मोरोपंत पूर्ण निस्वार्थता की प्रतिमूर्ति

भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा, "मोरोपंत पूर्ण निस्वार्थता की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने कई कार्य यह सोचकर किए कि यह कार्य राष्ट्र निर्माण में सहायक होगा।" पुस्तक विमोचन के दौरान मोहन भागवत ने कहा कि मोरोपंत पिंगले जी ने बहुत काम किया। वे वृद्ध हो गए थे और उनका शरीर थोड़ा दुर्बल हो गया था। हमने उनसे कहा - अब सारा काम दूसरों को सौंप दो।

लोग मुझ पर हंसते हैं

एक सत्र में शेषाद्रि जी ने कहा, "आज हमारे मोरोपंत जी 75 वर्ष के हो गए हैं। और उन्हें एक शॉल भेंट की गई।" इसके बाद उनसे कुछ कहने को कहा गया। तो उन्होंने कहा, "मेरी समस्या यह है कि जब मैं खड़ा होता हूँ, तो लोग हंसते हैं। अगर मैं कुछ न भी बोलू , तो भी लोग मुझ पर हंसते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि लोग मुझे गंभीरता से नहीं लेते। जब मैं मर जाऊँगा, तो लोग सबसे पहले मुझ पर पत्थर फेंकेंगे, यह देखने के लिए कि मैं सचमुच मरा हूँ या नहीं।"

75 साल की उम्र मतलब रिटायर

तब मोरोपंत पिंगले जी बोले, "मैं 75 साल की उम्र में शॉल ओढ़ने का मतलब जानता हूं। इसका मतलब है कि अब आप बूढ़े हो गए हैं, आपको हट जाना चाहिए। अब दूसरों को काम करने दीजिए। मोहन भागवत के इस बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, "पीएम मोदी के लौटते ही उन्हें सरसंघचालक (Mohan Bhagwat) ने याद दिलाया कि 17 सितंबर 2025 को वे 75 साल के हो जाएंगे। लेकिन प्रधानमंत्री सरसंघचालक से यह भी कह सकते हैं कि 11 सितंबर 2025 को वे भी 75 साल के हो जाएँगे! एक तीर, दो निशाने!"

संजय राउत ने की टिप्पणी

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने भी (Mohan Bhagwat) के बयान पर टिप्पणी की। संजय राउत ने कहा, "पीएम मोदी ने आडवाणी, मुरली मनोहर, जसवंत सिंह जैसे बड़े नेताओं को रिटायर होने पर मजबूर कर दिया था। अब देखते हैं कि मोदी खुद इसका पालन करते हैं या नहीं।" गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मतिथि 17 सितंबर 1950 है। इस साल वह 75 साल के हो जाएंगे।

also read:India में लग्जरी प्रॉपर्टी की बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड, जनवरी से जून के बीच 85% की छलांग, जानें कहां हुई सबसे अधिक खरीदारी

Advertisement
Advertisement
Next Article