देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
75th Republic Day: राजधानी दिल्ली के विजय चौक पर आज शाम को गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के प्रतीक बीटिंग रिट्रीट समारोह में सभी भारतीय धुनें शामिल होंगी, जिसकी शुरुआत 'शंखनाद' धुन के साथ होगी जो बजाने के समान है।
Highlights
इस संगीतमय अनुष्ठान को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और अन्य लोग रायसीना हिल्स पर सूरज डूबने के साथ देखेंगे। साथ ही भारतीय सेना, भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के संगीत बैंड 31 मनोरम और थिरकाने वाली भारतीय धुनें बजाए जाएंगे। बता दें 26 जनवरी को, गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत कार्तव्य पथ के औपचारिक मार्ग पर 100 महिलाओं द्वारा शंख बजाने और अन्य पारंपरिक भारतीय वाद्ययंत्र बजाने के साथ हुई। वहीं आज समारोह के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अन्य केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड की 'शंखनाद' धुन के साथ होगी, जिसके बाद पाइप्स द्वारा 'वीर भारत', 'संगम दूर', 'देशों का सरताज भारत', 'भागीरथी' और 'अर्जुन' जैसी मनमोहक धुनें बजाई जाएंगी। CAPF बैंड अन्य जोशीले गानों के साथ 'भारत के जवान' और 'विजय भारत' बजाएंगे। 'टाइगर हिल', 'रेजॉइस इन रायसीना' और 'स्वदेशी' भारतीय वायु सेना के बैंड द्वारा बजाई जाने वाली धुनों में से हैं, जबकि दर्शक भारतीय नौसेना बैंड को 'INS विक्रांत' सहित कई धुनें बजाते हुए देखेंगे। 'मिशन चंद्रयान', 'जय भारती' और 'हम तैयार हैं'। इसके बाद भारतीय सेना का बैंड होगा जो 'फौलाद का जिगर', 'अग्निवीर', 'कारगिल 1999', 'ताकत वतन' समेत अन्य गीत बजाएगा। इसके बाद सामूहिक बैंड 'कदम कदम बढ़ाए जा', 'ऐ मेरे वतन के लोगों' और 'ड्रमर्स कॉल' की धुनें बजाएंगे। कार्यक्रम का समापन 'सारे जहां से अच्छा' की लोकप्रिय धुन के साथ होगा।
समारोह के मुख्य संचालक लेफ्टिनेंट कर्नल विमल जोशी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा आर्मी बैंड के कंडक्टर सूबेदार मेजर मोती लाल होंगे, एम एंटनी और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार क्रमशः भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेना के कंडक्टर होंगे। सीएपीएफ बैंड की संचालिका कांस्टेबल जीडी रानीदेवी होंगी।