For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

असम में कोरोना के 79 नए मामले आए सामने , मेघालय में संक्रमितों से अधिक ठीक होने वाले

असम में रविवार को कोविड-19 के नए मामलों में गत दिन के मुकाबले करीब 54 प्रतिशत की कमी आई और 79 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत दर्ज की गई

05:19 AM Feb 14, 2022 IST | Shera Rajput

असम में रविवार को कोविड-19 के नए मामलों में गत दिन के मुकाबले करीब 54 प्रतिशत की कमी आई और 79 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत दर्ज की गई

असम में कोरोना के 79 नए मामले आए सामने   मेघालय में संक्रमितों से अधिक ठीक होने वाले
असम में रविवार को कोविड-19 के नए मामलों में गत दिन के मुकाबले करीब 54 प्रतिशत की कमी आई और 79 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत दर्ज की गई। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने दी।
Advertisement
राज्य में अबतक 7,23,495 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि
मिशन ने बताया कि शनिवार को 172 संक्रमण के नए मामले आए थे। राज्य में अबतक 7,23,495 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जबकि राज्य में अबतक 7,952 लोगों की जान गई है।
एनएचएम ने बताया कि रविवार को राज्य में 959 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक 7,13,044 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय राज्य में 2,499 उपचाराधीन मरीज हैं। एनएचएम ने बताया कि राज्य में अबतक कोविड-19 रोधी टीके की कुल 4,24,92,613 खुराक दी गई है।
Advertisement
रविवार को संक्रमण के आए 58 नए मामलों के मुकाबले 156 मरीज संक्रमण मुक्त हुए
वहीं, मेघालय के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को संक्रमण के आए 58 नए मामलों के मुकाबले 156 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में अबतक कोविड-19 के कुल 92,991 मामले आए हैं जिनमें से 90,678 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि गत 24 घंटे के दौरान एक मरीज की मौत से मृतकों की संख्या 1,562 तक पहुंच गई है।
नगालैंड में स्वास्थ्य अधिकारी ने रविवार को बताया कि गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 23 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 35,196 हो गई है जबकि दो और मौतों से महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 752 हो गई है।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×