मुंबई में कोविड-19 के 8,063 नये मामले आए सामने, 89% पूरी तरह से बगैर लक्षण वाले पाये गये
मुंबई महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,063 नये मामले सामने आने के बीच बीएमसी के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने रविवार को नागरिकों की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि 89 प्रतिशत संक्रमण बगैर लक्षण वाले हैं
02:20 AM Jan 03, 2022 IST | Shera Rajput
मुंबई महानगर में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,063 नये मामले सामने आने के बीच बीएमसी के प्रमुख इकबाल सिंह चहल ने रविवार को नागरिकों की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करते हुए कहा कि 89 प्रतिशत संक्रमण बगैर लक्षण वाले हैं और अस्पतालों में 90 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं।
Advertisement
सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य – BMC
उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करने का आग्रह किया। बीएमसी प्रमुख ने जोर देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है और लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए। सभी को महामारी की इस नयी लहर से पार पाने के लिए अवश्य एकजुट होना चाहिए।
8,063 नये मामले में 89% केस पूरी तरह से बगैर लक्षण वाले पाये गये – बीएमसी
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘आज मुंबई में कोविड-19 के 8,063 नये मामले सामने आए, जिनमें से 89 प्रतिशत पूरी तरह से बगैर लक्षण वाले पाये गये और शहर में अभी कुल उपचाराधीन मरीज 29,819 हैं। ’’
503 मरीजों को अस्पतालों में कराया गया भर्ती
चहल ने एक बयान में कहा, ‘‘हालांकि, आज के 8,063 नये मामलों में सिर्फ 503 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें से 56 मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा से युक्त बिस्तर पर रखा गया है। आज की तारीख में मुंबई में 90 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘दहशत में नहीं आएं, बल्कि इस वक्त हम सभी को अत्यधिक सावधान रहना है और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना है।’
Advertisement