Akhilesh Yadav की सुरक्षा में बड़ी चूक! अचानक मंच पर पहुंचा युवक
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सुरक्षा में बड़ी चूक की खबर सामने आई है। आज गुरुवार को आज़मगढ़ में सपा प्रमुख पहुंचे हैं, जहां उनके कार्यक्रम में सुरक्षा चूक का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। मंच पर अखिलेश भाषण दे रहे थे, तभी अचानक एक युवक उनके मंच के पास पहुंच गया। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने तत्काल युवक को रोका और गिरफ्तार कर लिया। इस मामले के बाद सपा ने प्रशासन पर सवाल किए हैं।
सपा ने प्रशासन पर लगाए आरोप
बता दें कि सोशल मीडिया पर भी अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सुरक्षा में चूक की खबरें तेजी से वायरल हो रही है। सपा इस घटना को लेकर पुलिस-प्रशसन पर सवाल कर रहे हैं। उनका कहना है कि अच्छे कार्यक्रम को बिगाड़ने की प्रशासन की साजिश है। हालांकि, सुरक्षाकर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद कुछ मिनटों में ही युवक को बाहर कर दिया। सपा मुखिया आज़मगढ़ आज अपने नए आशियाने के उद्धघाटन सामरोह के लिए पहुंचे हैं।
साल 2021 में खरीदी थी जमीन
साल 2021 में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजमगढ़ के अनवरगंज गांव में 4374 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी. तभी से यहां पर उनके नए कैंप हाउस का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है. यह जगह शहर के मुख्यालय और मंदुरी एयरपोर्ट दोनों से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस लिहाज से यह स्थान यात्रा और जनसंपर्क के लिए काफी सुविधाजनक माना जा रहा है.
ऐसा दिखता है अखिलेश यादव का महल
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नया आशियाना पूरी तरह मॉडर्न डिजाइन पर आधारित है. दो मंजिला इस भवन में नीचे ऑफिस और मीटिंग हॉल बनाया गया है, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता से मिल सकेंगे. ऊपर का हिस्सा रिहायशी है, जहां वे अपने निजी समय का उपयोग करेंगे. खास बात यह है कि इस कैंप आवास में जनसभा के लिए भी अलग से स्थान की व्यवस्था की गई है, जिससे वे छोटे कार्यक्रमों को यहीं से संबोधित कर सकें.
ALSO READ:अब चर्चा में Akhilesh Yadav का शीशमहल! यहां है पूर्व CM का नया आशियाना