Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘Panchayat 4’ की रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, मेकर्स ने कहा- ऑडियंस के वोट से होगा फैसला !

ऑडियंस के वोट से तय होगी ‘पंचायत 4’ रिलीज डेट

07:23 AM Jun 06, 2025 IST | Tamanna Choudhary

ऑडियंस के वोट से तय होगी ‘पंचायत 4’ रिलीज डेट

वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट अब ऑडियंस के वोट पर निर्भर करेगी।मंजू देवी और क्रांति देवी ने वादा किया है कि सपोर्ट मिलने पर शो समय से पहले रिलीज होगा। प्रमोशनल वीडियो में सचीव जी ने भी दर्शकों से वोट करने की अपील की है। सीरीज की कहानी गांव फुलेरा और वहां की राजनीति पर आधारित है, जो दर्शकों को खूब पसंद आती है।

वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ (Panchayat 4) की रिलीज को लेकर नया ट्विस्ट सामने आया है। पहले यह सीजन 2 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला था, लेकिन अब सीरीज की रिलीज डेट ऑडियंस के वोट पर निर्भर करेगी। हाल ही में प्राइम वीडियो ने एक मजेदार प्रमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें मंजू देवी (नीना गुप्ता) और क्रांति देवी (सुनीता राजवार) प्रधान पद के लिए एक-दूसरे को चुनौती देती नजर आईं। सचीव जी (जितेंद्र कुमार) पूछते हैं कि ऑडियंस (Audience) के लिए क्या खास है? इस पर दोनों महिलाएं दावा करती हैं कि अगर उन्हें सपोर्ट मिला तो वे ‘पंचायत 4’ (Panchayat 4) को 2 जुलाई से पहले ही रिलीज (Release) करवा देंगी। अब फैंस इस सीरीज को जल्द देखने के लिए वोटिंग कर सकते हैं। ‘पंचायत’ (Panchayat) की कहानी एक गांव, वहां के लोगों और एक सच्चे सचीव की जिंदगी पर आधारित है, जो हर बार दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही है।

2 जुलाई को रिलीज होनी थी ‘पंचायत 4’

अमेजन प्राइम वीडियो की मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’(Panchayat) के सीजन 4 (Season 4) का प्रीमियर 2 जुलाई को तय किया गया था। लेकिन अब इस सीरीज से जुड़ी एक दिलचस्प अपडेट सामने आई है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है।हाल ही में अमेजन प्राइम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है। इसमें ‘पंचायत’ की स्टार कास्ट नजर आ रही है- मंजू देवी (नीना गुप्ता), क्रांति देवी (सुनीता राजवार) और सचीव जी (जितेंद्र कुमार)। वीडियो में मंजू देवी और क्रांति देवी फुलेरा गांव की प्रधान बनने के लिए वोट मांगती नजर आती हैं और एक-दूसरे को चुनौती देती हैं।

ऑडियंस का वोट होगा अहम

इस वीडियो का सबसे दिलचस्प हिस्सा तब आता है जब सचीव जी पूछते हैं कि ऑडियंस के लिए क्या खास है? इस पर मंजू देवी कहती हैं कि अगर लोग उन्हें सपोर्ट करें, तो वो 2 जुलाई से पहले ही ‘पंचायत 4’ रिलीज करवा देंगी। वहीं क्रांति देवी दावा करती हैं कि वो मंजू देवी से भी पहले सीरीज ले आएंगी।

Advertisement

फैंस करें वोट और पाएं ‘पंचायत 4’ जल्दी

अब सब कुछ ऑडियंस पर निर्भर करता है। सचीव जी ने भी कह दिया है — “अब ये आप पर है कि ‘पंचायत 4’ कब देखना चाहते हैं।”तो अगर आप भी इस सीरीज को पहले देखना चाहते हैं, तो जाएं और वोट करें।

क्यों है ‘पंचायत’ इतनी खास?

गांव फुलेरा की सादगी, सच्चाई और हल्की-फुल्की राजनीति को बेहद रियल अंदाज में पेश करने वाली ये सीरीज दर्शकों की फेवरिट बन चुकी है। अब देखना ये है कि ऑडियंस के वोट से ‘पंचायत 4’ की रिलीज डेट कितनी जल्दी सामने आती है।

Advertisement
Next Article